देवरी खुर्द में विवादास्पद महिला समूह की कम्युनिटी ऑर्गेनाइजर के ट्रांसफर के बाद गरीब महिलाओं को मोहरा बनाकर सेकी जा रही है राजनीतिक रोटियां

आकाश मिश्रा

बिलासपुर के देवरी खुर्द में अपने ही पार्टी के साथ भीतर घात करने वाले कुछ जनप्रतिनिधि महिला समूह की सीईओ को मोहरा बनाकर ओछी राजनीति करते देखे जा रहे हैं। देवरीखुर्द में संचालित महिला समूह की कम्युनिटी ऑर्गेनाइजर ए अनुराधा का सामान्य विभागीय तबादला हुआ है। अब इसी को मुद्दा बनाकर यहां एक गुट राजनीतिक रोटी सेंकने पर उतर आया है। असल में महिला समूह की सीईओ ए अनुराधा पर गरीब महिलाओं से समूह बनाने के नाम पर अवैध वसूली का आरोप लगा है। शासकीय कर्मचारी होने के बावजूद उन पर आरोप है कि उन्होंने पिछले चुनाव में एक पार्टी विशेष के लिए जमकर काम किया। इसके बावजूद उन पर अनुशासनात्मक कार्यवाही होने की बजाय केवल देवरीखुर्द के वार्ड क्रमांक 42 और 43 से उनका स्थानांतरण दयालबंद क्षेत्र में किया गया है। जिसके बाद क्षेत्र में ही कुछ जनप्रतिनिधियों के समर्थन पर कुछ महिलाओं ने नगर निगम और भाजपा नेताओं के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

शासकीय नौकरी में ट्रांसफर आम बात है लेकिन किसी महिला कर्मचारी के ट्रांसफर हो जाने पर बेजा दबाव बनाते हुए उसे निरस्त करने की मांग की जा रही है जबकि उस महिला कर्मचारी पर कई गंभीर आरोप भी है। इसे लेकर आगामी दिनों में निगम आयुक्त को भी शिकायत करने की जानकारी मिली है । साथ ही बताया जा रहा है कि महिला समूह और उनके सीईओ की इन हरकतों की शिकायत विधायक तक भी पहुंच चुकी है और वे भी अनुशासनहीनता पर गंभीर कार्यवाही करने की तैयारी में है। इधर क्षेत्र के एक पार्षद और महिला सीईओ के इशारे पर महिलाओं ने विरोध प्रदर्शन करते हुए जमकर हंगामा किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!