
आकाश मिश्रा

बिलासपुर के सबसे बड़े मोबाइल शॉप कॉन्प्लेक्स राजीव प्लाजा में मंगलवार शाम तारबाहर पुलिस ने छापा मारी। दरअसल यहां बहुत समय से ब्रांडेड मोबाइल कंपनियों के डुप्लीकेट पार्ट्स और कॉपी मोबाइल एवं एसेसरीज बेचने की शिकायत आ रही थी। मंगलवार को यही के एक दुकान संचालक ने आईफोन की एसेसरीज बेची, जो कॉपी थी। जिसके बाद तारबाहर पुलिस ने राजीव प्लाजा के दोनों गेट बंद कर यहां कार्यवाही की। बताया जा रहा है कि राधा कृष्ण मोबाइल और वीके मोबाइल शॉप पर छापा मारा गया, जहां कई डुप्लीकेट मोबाइल एसेसरीज मिली । इस कार्यवाही के विरोध में व्यापारियों ने तार बाहर थाने का घेराव कर दिया है। वे व्यापारियों के खिलाफ कार्यवाही का विरोध कर रहे हैं ।इस वजह से तार बाहर थाने में हंगामा मचा हुआ है।

