

रात में गुरु नानक स्कूल की प्राचीर फलांग कर अंदर घुसकर असामाजिक गतिविधियों को अंजाम देने वाले बदमाशों को चौकीदार लोकेश साहू ने रोकने का प्रयास किया तो बदमाशों ने गाली गलौज करते हुए उसकी पिटाई कर दी और उसे जान से मारने की धमकी भी दी। घटना 6 फरवरी रात की है। इसकी शिकायत स्कूल के प्राचार्य ने कोतवाली थाने में की थी। इस मामले में सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पहले ही दो नाबालिगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। अब पुलिस ने इसी मामले में दो और दोषियों को गिरफ्तार किया है। इस मामले में कोतवाली पुलिस ने नारियल कोठी दयालबंद निवासी शिवम गोरख और दयालबंद नयापारा निवासी वैभव केसरी को गिरफ्तार किया है, जिन लोगों ने गुरु नानक स्कूल के गार्ड के साथ मारपीट की थी।
