

कानन पेंडारी स्थित मिनी जू में वन्यजीवों की मौत का सिलसिला थमता नहीं दिख रहा। रविवार को यहां तेंदुए की मौत हो गई। गुरुवार को जंगल से भटक कर बिलासपुर के बिनौरी गांव में तेंदुआ घुस आया था। यह स्थान कानन पेंडारी जू के करीब ही है। गांव में तेंदुआ देखा गया तो फिर दहशत फैल गई। इसकी सूचना डीएफओ,एसडीओ और वन विभाग को दी गई, जिसके बाद वन विभाग से रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची। करीब आधे घंटे तक तलाश करने के बाद तेंदुआ एक उद्यान के पीछे पाइप में छुपकर बैठा नजर आया ।उसे पकड़ने के लिए जाल बिछाया गया और पिजड़े में मुर्गा बांधा गया। करीब 4 घंटे की जद्दोजहद के बाद तेंदुआ पिंजरे के अंदर कैद हुआ, जिसके बाद उसे कानन पेंडारी में ले जाया गया था।
बताया जा रहा है कि रेस्क्यू के दौरान तेंदुआ घायल हो गया था। हालांकि ऊपर से कोई चोट नजर नहीं आ रहा लेकिन उसे भीतर से चोट लगी थी, जिसका इलाज कानन पेंडारी में चल रहा था। इसी दौरान रविवार को घायल तेंदुए की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि तेंदुए के शरीर में मौजूद जख्मों में कीड़े लग गए थे , जिससे उसके पूरे शरीर में संक्रमण फैल गया और संक्रमण से ही उसकी मौत हो गई । इससे पहले कानन पेंडारी में बाघ शावक की मौत हुई थी।
