

अबूझमाड़ – नारायणपुर में मार्शल आर्ट की ट्रेनिंग तेजी से चल रही है हाल ही में VDS स्पोर्ट्स अकेडमी में 40 खिलाड़ियों ने यलो बेल्ट का टेस्ट देकर उतीर्ण हुए एग्जामनर संतोष निर्मलकर रायपुर सेआये जो छत्तीसगढ़ ताइक्वांडो एसोसिएशन के प्रसिडेंट है नारायणपुर में 18 स्कूल के छात्र छात्राओं को आत्म रक्षा का ट्रेनिंग के साथ खेल में आगे बढ़ने का अवसर मिल रहा है अबूझमाड़ के बच्चे किसे से कम नही है ये साबित हो रहा है
अध्यक्ष फादर जोमोन सचिव स्वरूप कुमार हरि सदस्य जगजीवन साहू एवं कोच आर बलराम पूरी सभी ने बधाई दिए।
