श्री पीताम्बरा पीठ में पारद शिवलिंग प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव


श्री पीताम्बरा पीठ सुभाष चौक, सरकण्डा, बिलासपुर मे नगर एवं छत्तीसगढ़ प्रदेश का अद्वितीय पारद शिवलिंग प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव गुरुवार 16 फरवरी 2023 से रविवार 19 फरवरी 2023 तक सम्पन्न होगा। नवनिर्मित भव्य शिव मंदिर में 18 फरवरी को देश भर के संतों की उपस्थिति में 108 किलो वजनी दिव्य,अलौकिक पारद शिवलिंग की प्राण प्रतिष्ठा होगी।भगवान भूतनाथ, शूलपाणि, भवानीपति, कैलाशवासी, चन्द्रमौलेश्वर, आशुतोष, विश्वेश्वर की अनुकम्पा से परमाराध्य सद्गुरुदेव परमश्रद्धेय प्रातः स्मरणीय शिवस्वरूप ब्रह्मलीन परमपूज्य श्री 108 श्री स्वामी शारदानन्द सरस्वती जी महाराज की कृपाछाया, निर्वाण पीठाधीश्वर आचार्य महामण्डलेश्वर श्री 108 श्री स्वामी विशोकानन्द भारती जी महाराज के सानिध्य, महामण्डलेश्वर श्री 108 श्री स्वामी हरिहरानन्द सरस्वती जी महाराज परमाध्यक्ष दैवी सम्पद् मण्डल के मार्गदर्शन सानिध्य में बिलासा नगरी न्यायधानी बिलासपुर में विश्व शांति एवं जनकल्याणार्थ श्री पारदेश्वर शिवलिंग की प्राण-प्रतिष्ठा की जायेगी।

यह शिवलिंग 108 किलोग्राम वजन का बिलासपुर नगर एवं छत्तीसगढ़ राज्य का अद्वितीय शिवलिंग है।श्री पीताम्बरा पीठ के पीठाधीश्वर आचार्य दिनेश जी महाराज ने बताया कि 16 फरवरी 2023,गुरुवार-फाल्गुन कृष्ण एकादशी-कलशयात्रा, वेदी निर्माण, देवी-देवताओं का आवाहन, पूजन।17 फरवरी 2023, शुक्रवार-फाल्गुन कृष्ण द्वादशी-अधिवास– जलाधिवास, अन्नाधिवास, घृताधिवास, फलाधिवास, पुष्पाधिवास, शय्याधिवास।
18 फरवरी 2023,शनिवार-फाल्गुन कृष्ण त्रयोदशी-पारद शिवलिंग महान्यास।
18 फरवरी 2023,शनिवार-फाल्गुन कृष्ण चतुर्दशी-रात्रि चारो पहर अभिषेक, पूजन।
19 फरवरी 2023, रविवार-फाल्गुन कृष्ण चतुर्दशी-हवन, महाआरती, भण्डारा।
साथ ही 16 फरवरी 2023 गुरुवार से 19 फरवरी 2023 रविवार तक प्रतिदिन अपराह्न 3.00 बजे से पधारे हुए संतो के द्वारा सत्संग कार्यक्रम का आयोजन भी किया जाएगा।

पारद शिवलिंग प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में आगन्तुक संत-विद्वान विशेष रूप से निर्वाण पीठाधीश्वर आचार्य महामण्डलेश्वर श्री 108 श्री स्वामी विशोकानन्द भारती जी महाराज हरिद्वार, महामण्डलेश्वर श्री 108 श्री स्वामी हरिहरानन्द सरस्वती जी महाराज परमाध्यक्ष – दैवी सम्पद् मण्डल अमरकण्टक,श्री 108 श्री महन्त रामभूषणदास जी महाराज अमरकण्टक,आचार्य श्री शुभेष शर्मन राष्ट्रीय संयोजक अखिल भारतीय संत समिति धर्म समाज दिल्ली, आचार्य श्री रमाकान्त मिश्र (रामजी भाई)’कथाव्यास’दिल्ली,आचार्य श्री भोजराम पाण्डेय बैमा नगोई,आचार्य श्री मुरारीलाल त्रिपाठी राजपुरोहित कटघोरा है।पारद शिवलिंग प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव श्री गिरधारी वल्लभ झा वैद्यनाथधाम देवघर (झारखण्ड) के आचार्यत्व मे साथ पधारे ब्राह्मणों ,विद्वानों के द्वारा संपन्न होगा।एवं मुख्य यज्ञमान श्री राजेन्द्र कुमार अग्रवाल- श्रीमती रामीदेवी अग्रवाल, श्री हर्षवर्धन अग्रवाल (अधिवक्ता हाईकोर्ट) श्रीमती अदिति अग्रवाल, श्री यशवर्धन अग्रवाल- श्रीमती शैवी अग्रवाल होंगे।

निमंत्रण

आप सभी धर्मप्रेमीजन अधिक से अधिक संख्या में सपरिवार इष्ट मित्रो सहित भाग लेकर यज्ञ परिक्रमा, संत- दर्शन, सत्संग लाभ प्राप्त कर देव-दुर्लभ मानव जीवन को सफल बनावें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!