हिंदू राष्ट्र की मांग लेकर पदयात्रा पर निकले संतों के 12 मार्च को बिलासपुर पहुंचने पर सर्व हिंदू समाज द्वारा किया जाएगा अभूतपूर्व स्वागत, एक दिन पहले निकलेगी बाइक रैली भी

भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित करने , धर्मांतरण, लव जिहाद जैसे सनातन विरोधी षड्यंत्र को रोकने, हिंदू समाज को जागरूक करने, समाज में व्याप्त जातिगत भेदभाव, छुआछूत को दूर कर हिंदू समाज को संगठित करने के महान उद्देश्य के साथ छत्तीसगढ़ के 4 शक्तिपीठों से निकली यात्रा 12 मार्च को बिलासपुर पहुंचेगी। रतनपुर से 12 मार्च को यह यात्रा सेंदरी पहुंचेगी, जहां से बिलासपुर के हिंदूवादी संगठन के सदस्य यात्रा में शामिल होकर उनके साथ बिलासपुर आएंगे। छत्तीसगढ़ की पावन शक्तिपीठ मां महामाया, मां बमलेश्वरी, मां चंद्रहासिनी और मां दंतेश्वरी जैसे चारों धामों से निकली यह यात्रा 19 मार्च को रायपुर में मिलेगी, जहां अपने इस उद्देश्य को पूर्ण करने के लिए शासन को मांग पत्र सौंपा जाएगा। करीब 4500 किलोमीटर की यात्रा में संत प्रतिदिन 25 किलोमीटर पैदल चल रहे हैं। हिंदुत्व के स्वाभिमान की रक्षा के लिए संतों द्वारा छत्तीसगढ़ में निकाली जा रही इस पदयात्रा का अभूतपूर्व स्वागत करने की तैयारी है। इसी तैयारी को लेकर शनिवार शाम 7:00 बजे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ कार्यालय मनोहर टॉकीज के पास जूना बिलासपुर में आवश्यक बैठक रखी गई ।

बैठक में संघ परिवार के अलावा विभिन्न हिंदूवादी संगठन जैसे हिंदू जागरण मंच, दुर्गा वाहिनी, नारी शक्ति, बजरंग दल, विश्व हिंदू परिषद , स्वदेशी जागरण मंच जैसे तमाम संगठन के सदस्य शामिल हुए। बैठक में निर्णय लिया गया कि संतो के बिलासपुर पहुंचने के 1 दिन पहले 11 मार्च की दोपहर को हिंदू जन जागरण के लिए बाइक रैली निकाली जाएगी। दोपहर 3:00 बजे स्मार्ट रोड मिट्टी तेल गली से बाइक सवार हाथों में ध्वज लेकर शहर भ्रमण के लिए रैली निकालेंगे, तो वही 12 मार्च को सुबह 7:00 बजे रतनपुर से निकलकर संत पदयात्रा करते हुए दोपहर करीब 2:00 बजे सेंदरी पहुंचेंगेज़ जहां बिलासपुर के कार्यकर्ता उनके साथ इस पदयात्रा में शामिल होंगे। बिलासपुर में संत सरकंडा स्थित संस्कार भवन में विश्राम एवं भोजन करेंगे । दोपहर 3:30 झांकी के साथ संतों की पदयात्रा आगे बढ़ेगी, जिसमें बिलासपुर के विभिन्न हिंदूवादी संगठनों के सदस्य शामिल होगे। इस पदयात्रा में अधिक से अधिक लोगों से शामिल होने की अपील की गई है। इस बैठक में प्रमुख रूप से राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ विभाग संघचालक प्रदीप देशपांडे नगर संघचालक प्रदीप शर्मा ब्रजेन्द्र शुक्ला जी राजेश सिंह जी शुशांत शुक्ला जी ललित मखीजा जी महेंद्र जैन जी अरविंद गर्ग विजय यादव पार्षद जी महेंद्र सिंह राणा अरुणा दीक्षित शोभा कश्यप भृगु अवस्थी देवेंद्र कौशिक यश मनहर मनीष गुप्ता जी अमित सोनी दीपक सोनी सन्नी केसरी धनंजय गिरी गोस्वामी दीपक सिंह समीर शुक्ला पंकज त्रिपाठी मोनू रजक अंकुश सिंह नारी शक्ति टीम से नीतिशा ललिता लहरे सोनिया सोनी विपुल शर्मा मनीष मोटवनी रूपेश शुक्ला हितेश तिवारी सहित बड़ी संख्या में सनातनी हिन्दू समाज के लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!