

शासकीय महामाया महाविद्यालय रतनपुर में दिनांक 10/02/ 23 को पुलिस प्रशासन बिलासपुर द्वारा “हमर बेटी हमर मान” कार्यक्रम के अंतर्गत छात्र /छात्राओं को प्रशिक्षण दिया गया। उक्त कार्यक्रम में टीआई पटेल मैडम द्वारा विद्यार्थियों को “अभिव्यक्ति “ऐप डाउनलोड कराया गया तथा छात्र-छात्राओं को इसके प्रति जागरूकता अभियान चलाने के लिए प्रेरित किया । महाविद्यालय प्रशासन द्वारा पुलिस अधिकारियों को गुलदस्ते देकर सम्मान किया गया। इस अवसर पर डॉ. मित्रा मैडम ,डॉ. अजरा कुरेशी ,डॉ राजेश कुमार राय ,डॉ जया चावला , राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी प्रो. देवलाल उइके, कीड़ा अधिकारी डॉ जितेंद्र मिश्रा ,ग्रंथपाल अंकुल गुप्ता ,सूरज नामदेव एवं बड़ी संख्या में एनएसएस के छात्र छात्राएं उपस्थित रहे। इस सफल कार्यक्रम के आयोजन के लिए महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अशोक कुमार लहरें एवं वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ राजकुमार सचदेव द्वारा पुलिस प्रशासन एवं महाविद्यालय के छात्र छात्राओं को शुभकामनाएं दी।

