

बिलासपुर | सिविल लाइन थाना क्षेत्र में एक पति ने अपनी पत्नी पर मारपीट करने, गला दबाने और दांत से कलाई काटने का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, व्यापार विहार स्थित एक टेंट हाउस में काम करने वाले मुकेश साहू ने रागिनी यादव से आर्य समाज में प्रेम विवाह किया था। घटना 2 दिसंबर की रात करीब 11 बजे की है। मुकेश घर पर था, तभी उसकी पत्नी किसी से फोन पर बात कर रही थी। मुकेश ने उसे बात करने से मना किया, जिस पर पत्नी नाराज़ हो गई।

आरोप है कि गुस्से में उसने मुकेश को गालियां दीं और मारपीट करते हुए उसकी दोनों कलाइयों को दांत से काट लिया। इतना ही नहीं, उसने जान से मारने की धमकी देते हुए उसका गला भी दबाया। चोटिल मुकेश ने इसकी शिकायत सिविल लाइन थाने में दर्ज कराई।
पुलिस ने आरोपी पत्नी के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
