आकाश दत्त मिश्रा
मुंगेली में एक ही रात में असामाजिक तत्वों ने चार मोटरसाइकिल को आग के हवाले कर दिया, इस घटना में सभी मोटरसाइकिले जलकर पूरी तरह खाक हो चुके हैं। शनिवार रविवार की दरमियानी रात मुंगेली के तीन प्रमुख क्षेत्रों में असामाजिक तत्वों ने इस वारदात को अंजाम दिया, जिन इलाकों में यह हरकत की गई है वे सिटी कोतवाली थाना से महज 100 से 200 मीटर की दूरी पर ही है। पुलिस दावा करती है कि रात भर यहां पुलिस की गश्त होती है इसके बावजूद असामाजिक तत्व उनके नाक के नीचे ऐसी वारदात को अंजाम देकर आसानी से गायब हो गए।
माना जा रहा है कि किसी रंजिश या फिर शहर में अपना दहशत बनाने के लिए ही इस तरह की घटना को अंजाम दिया गया है। इधर मोटरसाइकिल में आग लगने के बाद लोगों ने किसी तरह आग पर काबू पाया लेकिन पहली मर्तबा इस तरह की घटना मुंगेली में होने से लोग खौफ में है। बताया जा रहा है कि आग लगाने वाले चार की संख्या में थे, जिन्होंने अपना चेहरा गमछे से छुपा रखा था। इनमें से दो फोन पर बात करते हुए मोटरसाइकिल के पास जाते थे, फिर मोटरसाइकिल की पेट्रोल टंकी का पाइप खींचकर उसी पेट्रोल से मोटरसाइकिल में आग लगा देते थे। इन लोगों ने सबसे पहले मुंगेली बिलासपुर रोड स्थित महिमा अस्पताल के पास लखन सोनकर के मोटरसाइकिल को आग के हवाले किया। इसके बाद यह लोग पुराना बस स्टैंड पहुंचे, जहां पंकज पांडे और सरजू राम की मोटरसाइकिल खड़ी थी। इन्हें भी उसी तरह आग के हवाले कर दिया गया। जलती हुई मोटरसाइकिल की चपेट में एक कार भी आ सकती थी लेकिन मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह से इस पर काबू पाया।
बदमाश यहीं नहीं रुके। इन लोगों ने नगर पालिका स्कूल के पास खड़ी दिल हरण सोनकर की मोटरसाइकिल को भी आग के हवाले कर दिया। दिलचस्प बात यह है कि जितनी मोटरसाइकिल जली है, सभी हीरो कंपनी की है। दावा किया जा रहा है कि मोटरसाइकिल को आग के हवाले करने वालों ने आसपास खड़ी कुछ और बाइक को भी जलाने की कोशिश की, लेकिन पेट्रोल टंकी से उनका पाइप नहीं खोल सकने की वजह से वे कामयाब नहीं हो पाए।
इधर पुलिस को घटना के बाद सबूत के तौर पर कुछ सीसीटीवी फुटेज मिले हैं, जिसमें चार बदमाश नजर आ रहे हैं । कद काठी के आधार पर पुलिस दो युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है, जिनका ताल्लुक पूर्व में मनुराज टॉकीज में हुए आगजनी से भी रहा है। संदेही आदतन अपराधी है और उसने एक मर्तबा पुलिस पर भी झूठा इल्जाम लगाया था।
माना जा रहा है कि बिलासपुर की तरह अब मुंगेली में भी युवा नशे की चपेट में आ चुके हैं। गांजा शराब से एक कदम आगे बढ़कर अब एमडीएम और अन्य तरह के नशे का कारोबार मुंगेली में भी फल फूल रहा है। इसी नसे में बेकाबू होकर असामाजिक तत्व इस तरह की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं।
मुंगेली छोटा शहर है गलियां संकरी है। पुरानी बस्तियों में अधिकांश घरों सामने आंगन, गैरेज या पोर्च नहीं है, इसलिए रात में अधिकांश लोग अपनी मोटरसाइकिल और कार घर के बाहर ही पार्क कर देते हैं । देखा जाए तो यह सभी वाहन पूरी तरह असुरक्षित है । ऐसे में मुंगेली में इस तरह का फायर मैन गैंग सक्रिय हुआ तो फिर हालात बेकाबू हो सकते हैं। लोग जीवन भर की जमा पूंजी से वाहन खरीदते हैं जिसे यह लोग एक पल में राख में तब्दील कर सकते हैं। इसलिए पुलिस को चाहिए कि ऐसे तत्वों की तलाश कर उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही करें, ताकि आम लोगों में व्याप्त डर दूर हो सके।