भगवान श्री परशुराम जयंती अवसर पर मुंगेली में परशुराम प्रतिमा स्थापना के लिए भूमि पूजन संपन्न, इससे पहले विप्र भवन में की गई महाआरती, विप्र जनों ने मनाया पत्रकार आकाश मिश्रा का जन्मदिन भी

आलोक मित्तल

भगवान विष्णु के छठवे अवतार भगवान श्री परशुरामजी जयंती पर पूरे देश भर में उत्सव का वातावरण है। इसी क्रम में मुंगेली में भी विभिन्न आयोजन किए जा रहे हैं। मंगलवार सुबह भगवान श्री परशुराम जन्म महोत्सव का आरंभ इंदिरा केशव विप्र भवन में भगवान परशुराम की महाआरती से किया गया। यहां विप्र जनों ने भगवान परशुराम की महाआरती की, जिसके पश्चात सामाजिक बैठक के बाद सभी विप्र पुराना बस स्टैंड सिटी कोतवाली के समक्ष पहुंचे।
यहां गोवर्धन परिवार द्वारा भगवान परशुराम की प्रतिमा स्थापना हेतु प्रदत स्थल पर श्रमदान कर साफ सफाई की गई। तत्पश्चात यहां भगवान परशुराम प्रतिमा स्थापना का भूमि पूजन किया गया। मुंगेली नगर पालिका अध्यक्ष गुरु हेमेंद्र गोस्वामी एवं समाज के वरिष्ठ सदस्य अवधेश शुक्ला द्वारा विधि विधान के साथ पूजा अर्चना और आरती की गई, जिसमें वार्ड पार्षद मोना नागरे, तमाम जनप्रतिनिधि और सर्व ब्राह्मण परिषद, सर्व ब्राह्मण युवा परिषद, श्री परशु सेना के सदस्य उपस्थित रहे ।


पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष शैलेश पाठक के कार्यकाल में ही भगवान परशुराम प्रतिमा स्थापना हेतु राशि आवंटित की गई थी जिसे अब क्रियान्वित किया जा रहा है । इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष हेमेंद्र गोस्वामी ने घोषणा की है कि इंदिरा केशव विप्र भवन मुंगेली के पहुंच मार्ग का निर्माण उनके द्वारा शीघ्र किया जाएगा, तो वहीं वार्ड पार्षद मोना नागरे ने भी विप्र समाज के लिए 3 लाख रुपये अनुदान की घोषणा की ।
आने वाले करीब एक सप्ताह तक भगवान श्री परशुराम जन्म महोत्सव के तहत विभिन्न आयोजन संपन्न होंगे, जिसके तहत आगामी 7 मई शनिवार शाम 5:00 बजे श्री परशु चौक पुराना बस स्टैंड से बाइक रैली निकाली जाएगी, तो वहीं 8 मई रविवार को इंदिरा केशव विप्र भवन मुंगेली में भगवान परशुराम की महाआरती की जाएगी। 8 मई शाम 4:30 बजे नगर पालिका स्कूल प्रांगण से भव्य शोभायात्रा का शुभारंभ होगा। यह शोभायात्रा नगर पालिका स्कूल पुराना बस स्टैंड से होकर सदर बाजार, गोल बाजार, बलानी चौक, पड़ाव चौक होते हुए इंदिरा केशव विप्र भवन पहुंचकर संपन्न होगी। इस अवसर पर इंदिरा केशव विप्र भवन, पंडरिया रोड मुंगेली में स्नेह भोज का भी आयोजन किया जाएगा।

मंगलवार को भगवान परशुराम प्रतिमा स्थापना भूमि पूजन कार्यक्रम के पश्चात समाज के ही सदस्य, गणमान्य नागरिक एवं वरिष्ठ पत्रकार आकाश दत्त मिश्रा का जन्मदिन केक काटकर मनाया गया। इस अवसर पर रोहित शुक्ला, राणा प्रताप सिंह, संजय जयसवाल ,संतोष पाठक,मनोज पाठक,रोहित शुक्ला,आयुष शुक्ला, प्रिंसु दुबे, सार्थक पांडेय,विभाष पांडेय, अनीस पांडेय,धीरज, आदि ने केक काटकर आकाश दत्त मिश्रा को जन्मदिन के लिए शुभकामनाएं दी।

आज श्री परशुरामजी पूजन व चौक भूमि पूजन में प्रमुख रूप से नगर पालिका अध्यक्ष हेमेन्द्र गोस्वामी, उपाध्यक्ष मोहन मल्लाह,पार्षद मोना नागरे,सर्व ब्राह्मण परिषद अध्यक्ष पं अवधेश शुक्ला, गिरीश शुक्ला, शैलेश पाठक,हिमांशु मिश्रा,राजू गोवर्धन,श्रीकांत गोवर्धन, प्रभात तिवारी, प्रमोद पाठक,राकेश तिवारी (भालुखोन्धरा),सुनील पाठक,आशीष मिश्रा, रोहित शुक्ला, स्वतंत्र मिश्रा, मनोज मिश्रा,आकाश मिश्रा,रवि पुराणिक,राकेश पात्रे,श्री ठाकुर,राहुल कुर्रे,संजय सिंह सहित विप्रजन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!