बिलासपुर नगरीय निकाय चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया शुरू, पहले दिन सिक्को की थैली लेकर पहुंचा नामांकन भरने एक प्रत्याशी, इस दिन 29 पार्षद उम्मीदवारों ने खरीदा पर्चा

बिलासपुर। बिलासपुर नगरीय निकाय चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया बुधवार से शुरू हो गई। पहले दिन नामांकन पत्र तो किसी ने जमा नहीं किया, लेकिन 29 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र खरीदा। इनमें से अधिकांश निर्दलीय उम्मीदवार हैं, जबकि कांग्रेस, भाजपा और आप पार्टी के उम्मीदवार भी शामिल हैं।

जिला कार्यालय में पहले दिन कई प्रत्याशी नामांकन फार्म खरीदने पहुंचे। नगरीय निकाय चुनाव में पार्षद पद के लिए ₹5000 की नामांकन राशि निर्धारित की गई है, जिसमें एसटी, एससी, ओबीसी वर्ग और महिलाओं के लिए ₹2500 की राशि तय की गई है। महापौर पद के लिए ₹20,000 की राशि रखी गई है, जबकि महिला, एसटी और एससी उम्मीदवारों के लिए यह राशि ₹10,000 है।

कलेक्टर अवनीश शरण ने बताया कि ओबीसी और एसटी/एससी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए जाति प्रमाण पत्र अनिवार्य होगा, जिसे पहले एसडीएम या तहसीलदार द्वारा जारी किया गया हो। नामांकन पत्र की जांच 29 जनवरी को की जाएगी और 31 जनवरी को नाम वापसी तथा चुनाव चिन्ह का वितरण होगा।

पहले दिन कांग्रेस के मनीष सिंगर ने वार्ड क्रमांक 58 सुरक्षित सीट से नामांकन पत्र खरीदा, वहीं भाजपा के उम्मीदवार नारायण शुक्ला ने भी नामांकन पत्र लिया। कलेक्टर ने आचार संहिता के पालन की बात भी कही।

नामांकन की प्रक्रिया आगामी दिनों में तेज होने की उम्मीद है। गुरुवार को भाजपा अपने प्रत्याशियों के नाम का ऐलान करेगी, जबकि कांग्रेस भी एक-दो दिनों में अपनी स्थिति स्पष्ट करेगी।

पहले दिन किस पार्टी से कितने दावेदारों ने लिए फॉर्म

नामांकन की पहले दिन 29 प्रत्याशियों ने पार्षद पद हेतु नाम निर्देशन पत्र लिए, जिसमें से 12 उम्मीदवार कांग्रेस से है, 7 भाजपा के पार्षद दावेदारों ने भी नामांकन पत्र खरीदे। 9 निर्दलीय उम्मीदवारों और एक आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार ने भी इस दिन नामांकन फार्म खरीदा। कलेक्टर अवनीश शरण ने बताया कि नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया 28 जनवरी तक पूरी कर ली जाएगी । 29 जनवरी को इनका परीक्षण किया जाएगा। 31 जनवरी को नाम वापसी के साथ चुनाव चिन्ह का आवंटन किया जाएगा।

सिक्के लेकर पहुंचा नामांकन दाखिल करने प्रत्याशी

नगरीय निकाय हो, लोकसभा या विधानसभा। हर बार कोई ऐसा प्रत्याशी नामांकन दाखिले के लिए जरूर पहुंचता है जिसकी हरकत चर्चा में रहती है। बिलासपुर में भी नामांकन के पहले ही दिन ऐसा ही दिलचस्प मामला सामने आया, जहां पार्षद पद के लिए वार्ड क्रमांक 19 से नामांकन फार्म लेने अनिलेश मिश्रा पहुंचे। सामान्य वर्ग से पार्षद प्रत्याशियों के लिए ₹5000 निक्षेप राशि रखी गई है। अनिलेश मिश्रा यह रकम एक और दो रुपए के सिक्के के रूप में लेकर पहुंचे। नामांकन फॉर्म काउंटर पर उन्होंने सिक्कों से भरा थैला रख दिया। यह देखकर कर्मचारी भी चौंक गए। नियम अनुसार कर्मचारियों ने एक और दो रुपए के सिक्के लेने से इनकार कर दिए और कहा कि अगर उन्हें सिक्के ही देने हैं तो 5 या ₹10 के सिक्के ले कर आये। इसके बाद अपना थैला लेकर अनिलेश मिश्रा लौट गए। लोगों ने बताया कि इससे पहले भी अनिलेश मिश्रा अन्य चुनाव में भी इसी तरह सुर्खियां बटोरने के लिए सिक्के लेकर नामांकन दाखिल करने पहुंचते रहे हैं। चुनाव को लेकर उनकी गंभीरता संदिग्ध है, उन्हें सिर्फ सुर्खियां बटोरना होता है ,इसीलिए वे इस तरह की हरकत करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!