

सिरगिट्टी पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि नया बस स्टैंड तिफरा के पास दो व्यक्ति अपने-अपने पिट्ठू बैग में नशीला पदार्थ लेकर जा रहे हैं। तुरंत पुलिस की टीम ने मौके पर जाकर बांदा निवासी रामनरेश और उसके साथी नाबालिक को हिरासत में लेकर पूछताछ की। दोनों पुलिस को बहकाते हुए गोलमोल जवाब देने लगे। जब दोनों के पिट्ठू बैग की तलाश की गई तो थैले के अंदर 11 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ। इसकी कीमत ₹2 लाख 20000 है ।दोनों को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया है।

इधर बिल्हा पुलिस ने भी अवैध शराब बेचने वाले के खिलाफ कार्रवाई करते हुए अवैध शराब जप्त किया है। मुखबिर से सूचना पाकर ग्राम कोहरोदा निवासी झब्बन लाल बांधे के ठिकाने पर दबिश दी गयी तो उसके कब्जे से काले रंग के लटकाने वाले बैग में 30 पाव देसी प्लेन शराब, 180ml की सील बंद बोतल में 5.4 लीटर शराब मिली। जिसकी कुल कीमत ₹2400 है। शराब परिवहन करने वाले वाहन को भी पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया। आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।
