भाजयुमो जिला पदाधिकारियों की संगठनात्मक बैठक , बेरोजगारी के मुद्दे पर राज्य सरकार को घेरने पर बनी रणनीति

बिलासपुर। आगामी कार्यक्रमों एवं संगठनात्मक विषयों को लेकर भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला बिलासपुर के पदाधिकारियों की बैठक भाजपा कार्यालय करबला बिलासपुर में सम्पन्न हुई। बैठक की शुरूवात भारत माता, पं.दीनदयाल उपाध्याय जी, डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के छायाचित्र पर माल्यार्पण एवं दीपप्रज्वलित कर की गई।
युवा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष व मोर्चा जिला प्रभारी रितेश मोहरे ने स्वामी विवेकानंद जी की जयंती राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर 12 जनवरी को यंग इंडिया रन मैराथन दौड़ के सफल आयोजन के लिये बिलासपुर जिले के कार्यकर्ताओं को बधाई देते हुए कहा कि प्रदेश में बढ़ते बेरोजगारी के खिलाफ कांग्रेस सरकार के विरूद्ध अभी तक सभी आंदोलन कार्यकर्ताओं के सहयोग से सफल रहा है। छत्तीसगढ़ में वर्तमान में कई ज्वलंत मुद्दे है, हाल ही में प्रदेश सरकार के स्वामी आत्मानंद विद्यालय में हुए भ्रष्टाचार तथा राजीव मितान युवा क्लब में भ्रष्टाचार को लेकर युवा मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष रवि भगत के नेतृत्व में चरणबद्ध आंदोलन युवा मोर्चा ने तय किया है जिसमें युवा मोर्चा के प्रत्येक कार्यकर्ता की सहभागिता होनी चाहिए।


बैठक को संबोधित करते हुए भाजपा जिला महामंत्री घनश्याम कौशिक ने कहा कि युवाओं से 2500रूपये बेरोजगारी भत्ता का वादा करके सत्ता पाने वाली सरकार ने 4 वर्ष में एक भी बार इस विषय पर युवाओं से चर्चा तक नही की रोजगार की बाते करने वाले भुपेश बतायें की पढ़े लिखे बेरोजगार क्यो आए दिन धरना आंदोलन कर रहे है। आप चाहे महिलाओं की बात करें, युवाओं की बात करें या गांव, गरीब, किसान हर वर्ग आज इस कांग्रेस सरकार से परेशान है जिस नरवा, गरवा, घुरवा और बाड़ी का ढोल कांग्रेस सरकार पीट रही है उसकी जमीनी हकीकत क्या है यह किसी को बताने की जरूरत नही है। श्री कौशिक ने कहा कि कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में नित नए घोटाले आए दिन मीडिया में खबरे पढ़ने मिल जाती है।
युवा मोर्चा के प्रदेश सोशल मीडिया सहप्रभारी व जिला सहप्रभारी उत्कर्ष त्रिवेदी ने छत्तीसगढ़ को कांग्रेस की तानाशाही से मुक्त करने का आव्हान करते हुए कहा कि प्रत्येक मंडल में युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं द्वारा सायकल के माध्यम से परिवर्तन रैली निकाली जायेगी, जो विभिन्न क्षेत्रों में जाकर राज्य सरकार की नकामी को उजागर करेगी।
युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष निखिल केशरवानी ने बैठक में स्वागत भाषण व प्रस्तावना रखते हुए उपस्थित पदाधिकारियों से आव्हान किया कि प्रदेश द्वारा निर्धारित सभी कार्यक्रमों को बिलासपुर जिला के कार्यकर्ता सफल बनायेंगे और कांग्रेस सरकार को आगामी विधानसभा चुनाव में प्रदेश से उखाड़ फेकेंगे, जिसमें युवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका होगी।


युवा मोर्चा प्रभारी दीपक सिंह ने कहा कि छत्तीसगढ़ में रोजगार इसलिए घटा है और बेरोजगारी बढ़ी है क्योंकि युवा पीढ़ी को रोजगार नसीब नहीं है। कुछ युवा अवसाद में मौत को गले लगा रहे हैं तो कुछ युवा गलत रास्ते पर जा रहे हैं। यह सरकार छत्तीसगढ़ के लिए एक त्रासदी साबित हुई है।


बैठक का संचालन युवा मोर्चा जिला महामंत्री सौरभ कौशिक व आभार जिला महामंत्री तिलक देवांगन ने किया। बैठक में रितेश मोहरे, घनश्याम कौशिक, उत्कर्ष त्रिवेदी, निखिल केशरवानी, दीपक सिंह, सौरभ कौशिक, तिलक देवांगन, अनमोल झा, गौरी गुप्ता, रितेश अग्रवाल, राहुल सराफ, केतन सिंह, नितिन पटेल, सिद्धार्थ शुक्ला, अभिषेक चौबे, इंशु गुप्ता, रौशन सिंह, टीका साहू, वैभव जायसवाल, सिन्टु शर्मा, मनीष पाठक, लक्ष्मी शास्त्री, अनुभव शुक्ला, अल्पेश द्विवेदी, अरूण चौहान, अंकित पाल, मनीष सिहारे, सुनील साहू, पिंकी नागवानी, लव दीक्षित, मुकेश राव, राज कैवर्त, ऋषभ चतुर्वेदी, महर्षि बाजपेयी, वैभव गुप्ता, अजय यादव, भास्कर पटेल, अनीष धीवर, लव श्रीवास, ज्ञानेन्द्र कश्यप, आशीष तिवारी, अभिलाष लुनिया, ओमप्रकाश कौशिक, चन्द्रदीप साहू, निलेश भगत, जितेन्द्र भास्कर, केतन वर्मा, अंकित मिश्र, भुनेश्वर रात्रे, परमेन्द्र दास महन्त, अभिषेक साव, अंचल दुबे, शिवराज साहू, गोल्डी पटेल, अवधेश प्रसाद, सुनील घोरे, यश गौरहा, आशु गुप्ता, सोन कलिहार सहित युवा मोर्चा के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!