आलोक मित्तल
सरकंडा में सूने मकान से सोने-चांदी के जेवरात आदि चोरी करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, उनके पास से चोरी की सामग्री जप्त की गई है ।सरकंडा में रहने वाले विवेक झा के घर 2 महीने पहले चोरी हुई थी। चोरों ने 18 सितंबर को घटना को अंजाम देते हुए घर से चांदी का सामान, सोने का टॉप्स, अंगूठी, मंगलसूत्र आदि पार किया था। सरकंडा पुलिस इस मामले में चोरों की तलाश कर रही थी। उनकी तलाश सुखदेव वर्मा निवासी चिंगराजपारा और सतीश ठाकुर निवासी इमली भाटा तक पहुंचकर खत्म हुई। इन लोगों ने चोरी का सामान सर्राफा व्यापारी राकेश कुमार स्वर्णकार सदर बाजार को बेच दिया था, जिसके कब्जे से चोरी की सामग्री जप्त की गई है। आरोपियों के पास से कुल 44 ग्राम चांदी 3 ग्राम सोना बरामद किया गया है। कार्यवाही में एसीसीयू की भी महत्वपूर्ण भूमिका रही।