अक्षय वर्मा की पहली छत्तीसगढ़ी फिल्म ले चलहुं अपन दुवारी ने मोहा दर्शकों का मन, फिल्म स्थापित कर रही है सफलता के नए कीर्तिमान

इन दिनों सफलतापूर्वक प्रदर्शित हो रही पॉपकान फिल्म्स प्रोडक्शन की छत्तीसगढ़ी फिल्म ले चलहुं अपन दुवारी कई मायनों में आम छत्तीसगढ़ी फिल्मों से अलग है। एक तो इसका कैनवास राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर का है , उस पर नवोदित मगर मंझे हुए कलाकारों ने कहानी को जीवंत कर दिया है। निर्माता देव नारायण साहू और उत्तरा कुमार साहू ने सबसे पहले दिल को छूने वाली कहानी का चयन किया, उसके बाद इस फिल्म की शूटिंग छत्तीसगढ़ के विभिन्न रोमांटिक एवं दर्शनीय स्थानों पर की गई, जिससे दर्शक अपना जुड़ाव महसूस कर पा रहे हैं । छत्तीसगढ़ के ग्रामीण पृष्ठभूमि पर आधारित होने के बावजूद इस फिल्म में देश प्रेम, इमोशन, रोमांस सभी का बेहतर समावेश किया गया है। फिल्म का छायांकन भी वर्ल्ड क्लास है, जिसके पीछे आरुषि बागेश्वर की भूमिका की सराहना हो रही है।


खास बात यह है कि इस फिल्म में स्थानीय छत्तीसगढ़ी कलाकारों के साथ ही मुंबई फिल्म इंडस्ट्रीज के कई नामचीन कलाकार भी काम कर रहे हैं। नायक की भूमिका में शील वर्मा तो वही नायिका नवोदित पूजा शर्मा है, जिसने इससे पहले केवल वीडियो एल्बम ही किया है। वही छत्तीसगढ़ी फिल्मों के जाने पहचाने चेहरे साहिब दास मानिकपुरी भी इस फ़िल्म में एक दमदार किरदार निभाते देखे जा सकते है।

बिलासपुर के अक्षय वर्मा किसी परिचय के मोहताज नहीं है। उन्होंने भी इस फिल्म के साथ छत्तीसगढ़ी फिल्मों में डेब्यू किया है। उनके अलावा विजय मिश्र, नरेंद्र दावड़ा, सुमित्रा साहू, मनीषा खोब्रागडे जैसे तमाम कलाकार भी इस फिल्म का हिस्सा हैं। फ़िल्म में संगीतकार मोनिका वर्मा, सुशांत कुमार और सुशांत सोलंकी के साथ सिद्धार्थ निराला ने एक से बढ़कर एक गीत रचे हैं।
13 जनवरी को छत्तीसगढ़ के तमाम सिनेमाघर और मल्टीप्लेक्स में यह फिल्म रिलीज हुई, जिसकी तुलना दर्शक भूलन से कर रहे हैं। फिल्म के क्लाइमेक्स की भी हर तरफ सराहना हो रही है। इस फिल्म की कहानी द कपिल शर्मा शो लिख चुके कोस्टेन साहू ने लिखी है।

फिल्म का निर्देशन मृत्युंजय सिंह ने किया है। इस फ़िल्म में दो गांव की कहानी है जिनके बीच दुश्मनी होते हुए भी नायक नायिका के बीच उपजे प्रेम कथा को अद्भुत तरीके से गढ़ा गया है। यह प्रेम कहानी पूरे वक्त दर्शकों को बांधकर रखती है। फिल्म की कहानी, संवाद गीत संगीत और कलाकारों का अभिनय, सब कुछ अद्भुत है। तभी लोग कह रहे हैं कि अगर आप अच्छी फिल्मों के शौकीन हैं तो फिर एक बार ले चलहूं अपन दुवारी जरूर देखें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!