
आलोक मित्तल

एक तरफ देश में रेसलिंग फेडरेशन के अध्यक्ष बृजभूषण पर महिला पहलवानों के यौन उत्पीड़न को लेकर देशभर में मामला गरमाया हुआ है तो वहीं बिलासपुर में अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालयिन कराटे प्रतियोगिता में भी बुधवार रात को जमकर हंगामा हुआ। यहां अलग-अलग विश्वविद्यालय की टीम प्रतियोगिता में भाग लेने पहुंची है। बताया जा रहा है कि निर्धारित नियम के अनुसार एरिना में केवल कोच और खिलाड़ियों को ही जाने की अनुमति है। बुधवार को जिस वक्त हरियाणा के गुरु काशी विश्वविद्यालय का मैच नहीं था और स्टेडियम में जगह भी नहीं थी, उस वक्त हरियाणा के खिलाड़ी स्टेडियम में जबरन प्रवेश करना चाह रहे थे, जिन्हें नियमानुसार आयोजको द्वारा रोका गया , जिसके बाद गुरु काशी विश्वविद्यालय के कोच और कराटे खिलाड़ियों ने हंगामा मचाना शुरू कर दिया। इन खिलाड़ियों ने स्टेडियम में हंगामा मचाते हुए जमकर तोड़फोड़ की। उस वक्त यहां बेलतरा विधायक रजनीश सिंह भी मौजूद थे, जिनके सुरक्षा के मद्देनजर तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची सरकंडा पुलिस ने हंगामा मचा रहे तीन खिलाड़ियों को हिरासत में भी लिया, जिन्हें बाद में छोड़ दिया गया है।

जिन खिलाड़ियों को मैच एरिना में अपना दमखम दिखाना चाहिए था, वे स्टेडियम में तोड़फोड़ कर अपनी ताकत का प्रदर्शन करते दिखे । उन्हें रोकने की बजाय उनके कोच उनका साथ देते नजर आए। अब आयोजकों द्वारा इस टीम को इस प्रतियोगिता से बाहर करने पर विचार किया जा रहा है। इधर सोशल मीडिया पर हंगामा और तोड़फोड़ करने का वीडियो भी वायरल हुआ है।
बिलासपुर में एक बड़ी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है, लेकिन इस दौरान खिलाड़ियों के भेष में छुपे कुछ असामाजिक तत्वों ने इसमें खलल डालने की कोशिश की, जिन्हें अब वापस भेजने की तैयारी है। कुल मिलाकर कोच और खिलाड़ियों की हरकत उन्हीं के प्रतिकूल साबित हुई।
