खैरा ट्रॉफी पर टीचर इलेवन ने किया कब्जा, मंडी अध्यक्ष शुक्ला के मुख्य आतिथ्य मे पुरस्कार वितरण

यूनुस मेमन


मैदान मे हारा हुआ व्यक्ति अगली बार जीत सकता है किन्तु मन से हारा हुआ व्यक्त कभी नहीं जीत सकता , इसलिए मन से मजबूत बने और खेल को अपने रोजगार का माध्यम समझ कर खेलें उक्त उदगार मुख्य अतिथि की आसन्दी से मंडी अध्यक्ष संदीप शुक्ला ने व्यक्त किया।
खैरा के भगत सिँह स्टेडियम मे देशप्रेमी संस्था द्वारा विगत दिसंबर माह से पंचायत स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है जिसका फाइनल मैच टीचर इलेवन एवं खैरा की टीम के मध्य खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए खैरा की टीम 72 रन बनाकर आउट हो गई, जिसका पीछा करते हुए निर्धारित ओवर के पहले ही टीचर इलेवन की टीम के बल्लेबाज ने छक्का लगाकर अपनी टीम को विजयी बनाया।
प्रतियोगिता मे चतुर्थ स्थान पर लुफा, तृतीय स्थान पर नागपुरा की टीम विजयी रही प्रतियोगिता पिछले 20दिन से जारी थी जिसमे लगभग 30 टीमों ने हिस्सा लिया


आयोजन को सफल बनाने ग्राम चपोरा के सरपंच गोवर्धन आर्मो, हेमंत क्रांति,उप सरपंच संजय जायसावल, उप सरपंच सेमराभुजबल मरावी, रविदास मानिकपुरी, दाऊ राम जायसवाल, रामेश्वर वैष्णव, डेविड जायसवाल,पूर्व सरपंच रेशम आर्मो, पूर्व जनपद सदस्य,नीलू सिँह, राजीव युवा मितान उपाध्यक्ष रामेश्वर यादव, सचिव पृथ्वी सिँह, नरेश यादव, कृष्णा पैकरा, कश्यप गुरु जी, शाकिर खान, राकेश कुमार, गुलजार सिँह, राजू यादव, राधे मानिकपुरी आदि उपस्थित थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!