


विभिन्न मामलों में मर्ग और जांच के दौरान मृतक का विसरा जप्त कर थाने में रखा जाता है। समय-समय पर इन्हें नष्ट करने की प्रक्रिया भी की जाती है। सिविल लाइन थाने में भी 35 प्रकरण में बिसरा जप्त था। पिछले दिनों एसएसपी ने सभी पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया था कि जिन प्रकरणों का निराकरण हो चुका है उनके जप्त बिसरा और अन्य सामग्री को थाने में रखकर स्थान ना घेरा जाए, जिसका परिपालन करते हुए सिविल लाइन थाने में जमा 35 प्रकरणों के बिसरा का नत्थीकरण सोमवार को मंगला धुरी पारा में नदी किनारे किया गया। इससे पहले भी सिविल लाइन थाना प्रभारी परिवेश तिवारी द्वारा 58 प्रकरणों के संकलित बिसरा का नष्टीकरण किया गया था ।

इधर सिविल लाइन पुलिस ने एक बार फिर चाकू के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया। पुलिस को सूचना मिली कि डॉक्टर कॉलोनी प्रताप चौक के पास 27 खोली निवासी शैलेंद्र यादव चाकू रखकर घूम रहा है पुलिस ने उसे घेरकर गिरफ्तार किया जिसके खिलाफ आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज किया गया है।