गुरुनानक चौक पर नवनिर्मित मल्टी सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल श्री गोविंद इंस्टिट्यूट ऑफ लाइफ केयर हॉस्पिटल का हुआ भव्य शुभारंभ, सेवा साधना और समर्पण के मूल मंत्र के साथ अंचल को नई सौगात

शनिवार मकर संक्रांति के पावन अवसर पर तोरवा गुरुनानक चौक प्राइम लोकेशन पर नवनिर्मित श्री गोविंद इंस्टिट्यूट ऑफ़ लाइफ केयर हॉस्पिटल का शुभारंभ हुआ। माता श्रीमती रुकमणी देवी ने फीता काटकर पारंपरिक रूप से इस सर्व सुविधा युक्त अंचल के सबसे बड़े सुपर मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल का शुभारंभ किया। इस मौके पर शहर विधायक शैलेश पांडे , महापौर रामशरण यादव, भाजपा जिला अध्यक्ष रामदेव कुमावत से लेकर तमाम बड़े जनप्रतिनिधि और चिकित्सा क्षेत्र से जुड़े चिकित्सक अपना आशीर्वाद देने इस समारोह का हिस्सा बने।

अत्याधुनिक उपकरणों से लैस अस्पताल


हटरी चौक में स्थित लाइफ केयर हॉस्पिटल को विस्तार देते हुए इस नए सर्व सुविधा युक्त भव्य अस्पताल का निर्माण किया गया है, ताकि अंचल के मरीजों को एक ही छत के नीचे सभी तरह का इलाज उपलब्ध हो सके। अस्पताल में 4D कलर सोनोग्राफी, कैथ लैब, सीटी स्कैन, 2D इकोकार्डियोग्राफी, मॉड्यूलर ओटी, कार्डियक आईसीयू , वेंटिलेटर, मॉनिटर डिफाइब्रिलेटर विद पेसमेकर, हाईली इक्विप्ड मेडिकल आईसीयू विद इनवेसिव मॉनिटरिंग, सिरिंज पंप, न्यूरो माइक्रोस्कोपिक सर्जरी, ऑंकोलॉजी, कैंसर यूनिट एचआईपी, नी रिप्लेसमेंट सर्जरी जैसी तमाम सुविधाएं मौजूद होगी,

जहां डॉक्टर रामकृष्ण कश्यप, डॉ श्रीश मिश्रा, डॉ अभय कुमार ,डॉ नरेश देवांगन, डॉक्टर प्रदीप सोनी, डॉक्टर रितिका गुप्ता, डॉ अजय पीपरसानिया, डॉ स्वप्निल अग्रवाल, डॉ आशीष पुरोहित ,डॉ अभय कुमार, डॉ सत्यप्रकाश , डॉक्टर प्रवीण पटेल, डॉक्टर साहिबा, डॉक्टर कृष्णा, डॉ प्रदीप अग्रवाल, डॉ नीरज तिवारी, डॉ रूजवेल्ट साइमन जैसे तमाम विशेषज्ञ चिकित्सक उपलब्ध रहेंगे।

लाइफ केयर हॉस्पिटल की उसी परंपरा पर अग्रसर


सेवा, साधना और समर्पण के मूल मंत्र के साथ आरंभ इस लाइफ केयर अस्पताल से बिलासपुर ही नहीं बल्कि सीपत, मस्तूरी ,जांजगीर चांपा जैसे एक बड़े इलाके के मरीज एक ही छत के नीचे तमाम चिकित्सा सेवा हासिल कर पाएंगे । उद्घाटन अवसर पर डॉ रामकृष्ण कश्यप ने कहा कि उनका प्रयास है कि तमाम अत्याधुनिक उपकरणों और विशेषज्ञ चिकित्सकों की मदद से जहां वे मरीजों को लेटेस्ट चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराए तो वही यथासंभव वे जरूरतमंद मरीजों की सेवा करने के अपने उद्देश्य पर भी अडिग रहेंगे।

बधाई देने वालों का दिन भर लगा रहा तांता


बिलासपुर धीरे-धीरे महानगर का रूप ले रहा है जहां की अपनी आवश्यकताएं भी है । बढ़ती आबादी के साथ मेडिकल सुविधा की भी जरूरत महसूस की जा रही है। विस्तार लेते शहर में सरकारी अस्पतालों के साथ निजी अस्पतालों की भी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका और जिम्मेदारी है । उम्मीद की जा सकती है कि श्री गोविंद इंस्टिट्यूट ऑफ़ लाइफ केयर हॉस्पिटल उसी दिशा में एक मील का पत्थर साबित होगा। उद्घाटन अवसर पर राजनीतिक, सामाजिक चिकित्सा , मीडिया और अन्य क्षेत्र के तमाम लोग अस्पताल संचालक टीम को बधाई और शुभकामनाएं देने पहुंचे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!