

साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे, भारत स्काउट्स एंड गाइड्स के वीर आज़ाद ग्रुप ने 13 स्काउट्स, 19 रोवर्स, 12 गाइड्स, 11 रेंजरों और 8 नेताओं के साथ राज्य प्रशिक्षण केंद्र खोडरी में पहला प्रकृति अध्ययन और परिचयात्मक शिविर आयोजित किया।

वीर आजाद ग्रुप के पहले ग्रुप कैंप में कुल 63 सदस्यों ने भाग लिया।
इस शिविर में प्रतिभागियों को स्काउटिंग मूवमेंट का बुनियादी प्रशिक्षण और ज्ञान दिया गया है, साथ ही शिविर अवधि के दौरान लक्ष्मण धारा और त्रिवेणी संगम तक प्रकृति अध्ययन भ्रमण भी कराया गया।
