

बिलासपुर… छत्तीसगढ़ मे मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा प्रदेश कांग्रेस कमेटी व्यापार प्रकोष्ठ अध्यक्ष श्री राजेंद्र जग्गी एवम् छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स अध्यक्ष श्री अमर परवानी के प्रयास से व्यापारी हित में की घोषणाओं हेतु बिलासपुर जिला कांग्रेस कमेटी व्यापार प्रकोष्ठ अध्यक्ष राजीव अग्रवाल और टीम द्वारा हर्ष व्यक्त किया गया है। श्री बघेल ने रायपुर में थोक बाजार हेतु एक हजार एकड़ जमीन उपलब्ध कराने की घोषणा की है।श्री बघेल ने व्यापारी और छोटे उद्योगपतियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा है कि लघु उद्योग स्थापित करने के लिए आधे दर पर बिजली एवम् विभाग से तत्काल एनओसी प्रदान किया जाएगा। वही विभिन्न व्यवसायिक कॉम्प्लेक्स में व्यापार करने वालों को सब मीटर की जगह आवेदन करने पर तीन माह के अंदर उनके अथवा व्यापार के नाम पर स्वतंत्र मीटर कोनेक्शन प्राप्त होगा जिससे बिजली बिल मे खर्च आधे से कम होने की संभावना रहेगी।

व्यापारी हित मे सभी बाजारों में प्रकाश स्वक्षता सीसीटीवी की व्यवस्था एवम् राज्य के बाहर निर्मित वस्तुओं का क्रय राज्य में रजिस्टर्ड जीएसटी व्यापारियों से करने की घोषणा की गई । पोहा एवम् मुरमुरा का मंडी शुल्क माफ करने एवम् आवासीय प्रयोजन हेतु सुरक्षित भूमि में संचालित व्यवसायिक गतिविधियों का नियमितीकरण करने की घोषणा की है। इससे पूर्व ही गुमास्ता लाइसेंस खाद्य सुरक्षा कानून आदि व्यापारिक हित मे लिए निर्णय से व्यापारियों मे हर्ष व्याप्त है। जिला अध्यक्ष राजीव अग्रवाल ने बताया कि मार्च में प्रस्तावित व्यवसायिक सेमिनार में श्री भूपेश बघेल का पूरे संभाग के व्यापारी संगठन के प्रतिनिधियों एवम् पदाधिकारियों द्वारा अभिनंदन किया जाएगा। प्रस्तावित कार्यक्रम हेतु राजीव अग्रवाल के साथ मुरारी अग्रवाल टेकचंद करड़ा दीप सुंदर डे,,मनोज गुप्ता, सुभाष अग्रवाल, रोहणी अग्रवाल , महेश जांगड़े, एवम् कांग्रेस व्यापार प्रकोष्ठ के सभी ब्लॉक एवम् जिला कार्यकारणी के पदाधिकारी सक्रिय हैं।

