

सप्तम अग्र अलंकरण समारोह एवं 15 वे प्रांतीय अधिवेशन में बिलासपुर की सपना सराफ समेत 18 प्रतिभाओं का विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत द्वारा सम्मान किया गया। महिला सशक्तिकरण और सामाजिक क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य के लिए बिलासपुर की सपना सराफ को अग्र ज्योति पुरस्कार से सम्मान किया गया। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत के अलावा राजस्व मंत्री जय सिंह अग्रवाल दुर्ग सांसद विजय बघेल सांसद ज्योत्स्ना महंत, पूर्व स्पीकर गौरीशंकर अग्रवाल भी उपस्थित रहे। आपको बता दें कि अगला अलंकरण समारोह और अधिवेशन राजनांदगांव में आयोजित करने का निर्णय लिया गया है।

