भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव 2024 का बिगुल फूंक दिया है। भारतीय जनता पार्टी के स्टार प्रचारक उन 164 सीटों पर अपना दमखम लगाने की तैयारी कर रही है जिसमें उन्हें पिछले लोकसभा चुनाव में मन मुताबिक परिणाम नहीं मिले थे, इसी में छत्तीसगढ़ का बस्तर और कोरबा सीट भी शामिल है। इसी अभियान के तहत गृहमंत्री अमित शाह शनिवार को दोपहर बाद कोरबा पहुंचे। यहां उन्होंने इंदिरा स्टेडियम में विशाल आम सभा को संबोधित किया। इससे पहले इंदिरा स्टेडियम में बने हेलीपैड पहुंचने पर कोरबा विधानसभा प्रभारी वी रामा राव सहित अन्य भाजपा नेताओं ने उनका स्वागत किया।
पिछले लोकसभा चुनाव में छत्तीसगढ़ में 9 में से जो 2 सीट भाजपा के हाथ नहीं आई थी ,उनमे से एक कोरबा लोकसभा में जनसभा को संबोधित करते हुए अमित शाह ने जहां चुनाव का बिगुल फूंका , वही 4 साल के राज्य सरकार पर भ्रष्टाचार और अपराधिकरण का आरोप लगाते हुए उसे उखाड़ फेंकने का आह्वान किया। अमित शाह ने कहा कि छत्तीसगढ़ में भी कांग्रेस ने भ्रष्टाचार की परंपरा कायम रखी है, इसलिए ऐसी भ्रष्ट सरकार को आगामी विधानसभा चुनाव में उखाड़ फेंकना है ताकि लोकसभा में छत्तीसगढ़ की सभी 11 सीटें जीतकर भाजपा केंद्र में एक बार फिर बजबूत सरकार बना सके। अमित शाह ने मोदी सरकार की उपलब्धियों की चर्चा करते हुए कांग्रेस पर जमकर प्रहार किए और डबल इंजन सरकार की मांग की। शनिवार को झारखंड और छत्तीसगढ़ दौरे पर रहे श्री शाह दोपहर को रांची से हेलीकॉप्टर के जरिए कोरबा पहुंचे । इंदिरा स्टेडियम हेलीपैड में तमाम भाजपा नेताओं ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया । सभा के बाद अमित शाह मां सर्वमंगला के दर्शन के लिए गए, जिस के पश्चात उन्होंने पंचवटी में कोरबा लोकसभा के पार्टी के कोर ग्रुप की बैठक भी ली।
कोरबा सीट भाजपा के लिए बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि यहां से भाजपा को विधानसभा और लोकसभा दोनों सीटों में हार का सामना करना पड़ा है। छत्तीसगढ़ की ऊर्जाधानी में पार्टी को मजबूत करने के लिए बड़े नेता अभी से पूरा जोर लगाते नजर आ रहे हैं।
देश के गृह मंत्री अमित शाह के कोरबा पहुंचने पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। झारखंड के चाईबासा से सीधा कोरबा पहुंच जनसभा को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि श्रीराम के ननिहाल छत्तीसगढ़ में आना उनके लिए सौभाग्य की बात है। यहां की जनता ने भाजपा को 15 साल शासन करने का अवसर दिया, उसके लिए धन्यवाद जताते हुए उन्होंने कहा कि पहले छत्तीसगढ़ बीमारू राज्य हुआ करता था लेकिन बीजेपी ने इसे विकसित राज्य बनने की ओर अग्रसर किया। कांग्रेस ने यहां अपराध और भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया है। गृह मंत्री ने कहा कि भाजपा ने 15 सालों में प्रदेश में नक्सलवाद को खत्म कर दिया था। बीजेपी ने आदिवासी बेटी को राष्ट्रपति बनाया है। शाह ने अपने संबोधन में कहा कि साल 2024 तक छत्तीसगढ़ को नक्सल मुक्त करेंगे। बीजेपी ने जनजाति के लिए चार गुना बजट बढ़ाया। उन्होंने कहा कि अगर केंद्र में नरेंद्र मोदी की सरकार 2024 में चाहिए तो छत्तीसगढ़ में 2023 में भाजपा की सरकार बनाइए । अमित शाह ने कहा कि केंद्र सरकार ने राज्य को 9234 करोड़ रुपए दिए, भूपेश बघेल से पूछना चाहिए कि यह पैसे कहां गए। यह जनता का पैसा है। कांग्रेस को इसे ऐसे लूटने नहीं दिया जाएगा। जनसभा के बाद अमित शाह सर्वमंगला मंदिर दर्शन के लिए गए, जिसके बाद उन्होंने बीजेपी नेताओं के साथ बैठक की। इसके बाद वे हेलीकॉप्टर से रायपुर के लिए रवाना हो गए। अमित शाह की जनसभा में हालांकि पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह नहीं पहुंच पाए, लेकिन कोरबा में क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जामवाल, पवन साय, सरोज पांडे, अरुण साव,वी रामाराव जैसे तमाम दिग्गज नेता मौजूद थे।