

चिंगराजपारा सूर्या चौक निवासी वीरेंद्र साहू ने 21 सितंबर को अपनी बेटी का जन्मदिन कार्यक्रम बसंत वाटिका में आयोजन किया था। मंगल भवन के कमरे से किसी ने सोने चांदी के जेवर और रेडमी मोबाइल पार कर दिया था, जिसकी शिकायत सरकंडा थाने में की गई थी , तब से पुलिस चोरों की तलाश कर रही थी।
इसी दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि निराला नगर चंदुवा भाटा में रहने वाला वीर सिंह गोड़ का हाथ उस चोरी में हो सकता है। पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ किया तो उसने अपने साथी राजेश धुरी के साथ मिलकर सोने चांदी के जेवर और मोबाइल चोरी की बात स्वीकार कर ली। उसने चोरी का मोबाइल कोरमी निवासी सुखनंदन धुरी को बेच दिया था। चोरों की निशानदेही पर सोने के चांदी के जेवर और मोबाइल को बेचने से मिले ₹3000 बरामद किया गया है।

वही सरकंडा पुलिस ने चोरी के मोबाइल को बेचने के आरोप में चिल्हाटी निवासी नवीन धुरी को गिरफ्तार किया है, जिसके कब्जे से चार कीपैड मोबाइल और एक एंड्राइड मोबाइल बरामद हुआ है। पुलिस को सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति चिल्हाटी मस्जिद के पास चोरी का 5 मोबाइल रख कर बेचने के लिए ग्राहक ढूंढ रहा है । पुलिस ने घेराबंदी कर नवीन धुरी को पकड़ा तो उसके कब्जे से पांच मोबाइल मिले, जिसे उसने चोरी का होना स्वीकार किया। चोरी के आरोप में चोरी के मोबाइल बेचने के आरोप में उसे सरकंडा पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
