

• मशरूका 06 नग लोहे का टावर किमती करीब 12000 रूपये को बरामद किया गया नाम आरोपी 1 गितेश्वर साहू पिता ईतवारी साहू उम्र 32 वर्ष निवासी डमरू थाना बलौदा बजार
- लेखराम बजारे पिता नैनदास बंजारे उम्र 32 वर्ष निवासी रसड़ी थाना बलौदा बाजार
- प्रार्थी चंद्रशेखर चौहान पिता महारूद्र चौहान उम्र 56 वर्ष निवासी शिवनाथ नदी पुल मनवा साईड थाना पचपेड़ी जिला बिलासपुर का दिनांक 11.06.2022 को थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि शिवनाथ नदी मनवा पुल के 06 नग लोहे के टावर किमती करीब 12000/ रूपये को अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर ले गये है। चोरी कि सूचना मिलते ही श्रीमान् उमनि व वरिष्ट पुलिस अधीक्षक महोदय श्रीमति पारूल माथुर एवं अति पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्री रोहित झा नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमति गरिमा द्विवेदी के निर्देशन में थाना प्रभारी एवं स्टाफ के द्वारा त्वरित कार्यवाही कर आरोपी के पतासाजी हेतु मुखबीर तैनात किया गया था।
- जो दिनांक 12.06.2022 को मुखबीर से सुचना मिला कि 2 व्यक्ति लोहे के टावर को अपने-अपने घर उक्त ग्राम में छुपा कर रखे है। सुचना कि तस्दीक हेतु थाना प्रभारी श्री सुनील कुरे के द्वारा तत्काल पुलिस टीम रवाना किया गया। आरोपी 2. गितेश्वर साहू अपने घर के बाड़ी में अपने वाहन छोटा हाथी पिकअप कमांक CG 22 R 5014 में 03 नग लोहे के टावर को छुपा कर रखा था एवं आरोपी 2. लेखराम बंजारे अपने घर के बाड़ी में 03 नग लोहे के टावर को छुपा कर रखे मिला बाद थाना पचपेड़ी लाया गया पुछताछ करने पर अपना-अपना जुर्म कबूल किये एवं चोरी किये गये कुल 06 नग लोहे के टावर किमती 12000 / रूपये जप्त किया गया उक्त आरोपियों को आज दिनांक 12.06.2022 को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय भेजा जाता है।

