गौरेला पेंड्रा मरवाही, 01 जनवरी 2023/ नगर पंचायत गौरेला के औद्योगिक क्षेत्र अंजनी में स्थित 4 राइस मिलर्स द्वारा खरीफ वर्ष 2021-22 मे जिला विपणन कार्यालय मे कूट रचित बैंक गारंटी जमा कर धान उठाव करने के सम्बन्ध में शिकायत की गयी थी। शिकायत को गम्भीरता से लेते हुवे कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी की अध्यक्षता मे जांच दल का गठन कर जांच के आदेश दिए थे।
जांच में श्याम इंडस्ट्रीज, श्याम फूड प्रोडक्ट, यश मॉडर्न फूड प्रोडक्ट और यश राइस मिल अंजनी गौरेला की वर्ष 2021-22 मे एसबीआई पेंड्रारोड शाखा से जारी 44 करोड़ की बैंक गारंटी में से 3 फर्म श्याम इंडस्ट्रीज, श्याम फूड प्रोडक्ट और यश राइस मिल की 21.50 करोड़ रुपये की कूट रचित बैंक गारंटी जिला विपणन कार्यालय मे जमा कर धान उठाव होने की पुष्टि हुई है। वर्ष 2022-23 में भी खरीफ सत्र के प्रारम्भ मे उक्त 4 फर्मों श्याम इंडस्ट्रीज, श्याम फूड प्रोडक्ट, यश मॉडर्न फूड प्रोडक्ट और यश राइस मिल अंजनी गौरेला द्वारा 20 करोड़ रुपए कूट रचित बैंक गारंटी को जिला विपणन कार्यालय मे जमा कर लगभग एक माह धान उठाव होने की पुष्टि हुई है। जिसके उपरांत उक्त सभी फर्म द्वारा एसबीआई पेंड्रारोड शाखा से अन्य बैंक मे खाता ट्रांसफर कर दिया गया। जांच मे फार्मों और बैंक के अधिकारी की मिलीभगत होना तथा जिला विपणन अधिकारी द्वारा बैंक गारंटी का नियमानुसार सत्यापन नहीं कराया जाना पाया गया।
जांच प्रतिवेदन शासन को भेजा गया जिसके आधार पर छत्तीसगढ़ शासन खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग नया रायपुर द्वारा आदेश जारी कर चारो फर्म को आगामी आदेश तक वर्ष 2022-23 के लिए काली सूची मे दर्ज किया गया है। उक्त मिलर्स द्वारा वर्तमान खरीफ वर्ष 2022-23 में जो धान का उठाव किया जा चुका है, उसका चावल अनुबन्ध अवधि मे जिला विपणन कार्यालय की देखरेख मे जमा कराया जाएगा। छत्तीसगढ राज्य सहकारी विपणन संघ नया रायपुर द्वारा जिला विपणन अधिकारी को निलंबित कर दिया गया है।