

बिलासपुर। सीपत पुलिस ने चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले एक आरोपी और एक अपचारी बालक को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उनके कब्जे से किराना सामान, नगद राशि, एक मोटरसाइकिल और ताला तोड़ने में प्रयुक्त गैंती जब्त की है। गिरफ्तार आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया, जबकि अपचारी बालक को किशोर न्याय बोर्ड के आदेश पर बाल संप्रेषण गृह भेजा गया है।
मामला ग्राम पंधी लगरा चौक का है, जहां प्रार्थी विष्णु प्रसाद निषाद ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि 27 सितम्बर की रात उसके पान सेंटर और जनरल स्टोर का ताला तोड़कर किराना सामान और गल्ले से ₹5000 नगद चोरी कर लिया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए सीपत पुलिस ने तत्काल टीम गठित कर जांच शुरू की।
जांच के दौरान पुलिस ने संदेही मोहित उर्फ विकास साहू (23 वर्ष, निवासी कालिका नगर तिफरा) और एक अपचारी बालक को हिरासत में लेकर पूछताछ की। दोनों ने वारदात कबूल करते हुए चोरी किए गए किराना सामान और नगदी के साथ-साथ घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल और गैंती भी बरामद कराई।
सीपत पुलिस का कहना है कि चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने लगातार कार्यवाही जारी है।
