चेतना अभियान के अंतर्गत पुलिस परिवार और पुलिस स्टाफ के स्वास्थ्य के प्रति सजगता लाने और स्वास्थ्य लाभ देने हेतु पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश सिंह आईपीएस के निर्देशन में डॉक्टर्स डे के उपलक्ष्य पर पुलिस लाइन हॉस्पिटल में चर्म रोग विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा दिनाँक 1/7/2024 सोमवार, समय :2:30pm to 5:00 pm स्थान: पुलिस लाइन हॉस्पिटल पुलिस लाइन परिसर बिलासपुर में पुलिस विभाग के 100 से अधिक पुलिस स्टाफ एवं उनके परिवारों की निशुल्क जांच एवं निशुल्क दवाई वितरण किया गया।
चर्म रोग विशेषज्ञ (स्किन स्पेशलिस्ट डॉक्टर) डॉ. डेनियल हेनरी उषा मेमोरियल स्किन आई एंड डेंटल क्लिनिक बिलासपुर, डॉ. मंजीत गुप्ता डरमा क्लिनिक बिलासपुर, डॉ. अजय पांडेय स्किनक्योर बिलासपुर, डॉ. शान्तनु मिश्रा स्किन वर्ल्ड क्लिनिक बिलासपुर, डॉ. पंकज कौशिक श्री कृष्ण चिकित्सा सदन जूनी लाइन बिलासपुर, डॉ. अदिति बंसल दूबे, दूबे मल्टीस्पेलिस्ट हॉस्पिटल बिलासपुर, के द्वारा पुलिस परिवार और पुलिस स्टाफ के 100 से अधिक अधिकारी जवान और बच्चे महिला पुरुष की जाँच कर उपचार और दवाइयाँ उपलब्ध करायें। समय समय पर पुलिस स्टाफ और उनके परिवार द्वारा निःशुल्क उपचार पाकर ख़ुशी महसूस कर रहे और पुलिस अधीक्षक महोदय को धन्यवाद व्यक्त किए।
शिविर में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अर्चना झा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनुज कुमार, डीएसपी मंजुलता कुजूर, डीएसपी डेहरा राम टंडन, रक्षित निरीक्षक भूपेन्द्र कुमार गुप्ता, पुलिस हॉस्पिटल के स्टाफ और थाना चौकी पुलिस लाइन के पुलिस अधिकारी कर्मचारी और पुलिस परिवार के महिला पुरुष उपस्थित रहे।