
सोनू टंडन

मस्तूरी। संत शिरोमणि गुरु घासीदास बाबा जी के 266 वे जयंती के अवसर पर गुरुद्वारा प्रबंधन समिति पचपेड़ी के तत्वधान में आयोजित जयंती कार्यक्रम में सम्मिलित होने सतनामी समाज के धर्मगुरु बाल दास साहेब का मस्तूरी आगमन हुआ, जहां पर सतनामी समाज के लोगों ने अपने धर्म गुरु का जगह-जगह फूल माला फटाके व बाजे गाजे के साथ दर्रीघाट से स्वागत करते हुए पचपेड़ी कार्यक्रम स्थल पहुंचे, जहां मस्तूरी के तहसील कार्यालय के पास अखिल भारतीय सतनाम सेना के ब्लॉक अध्यक्ष विकास मधुकर सतनामी के द्वारा सैकड़ों की संख्या में उपस्थित होकर बड़े ही हर्षोल्लास के साथ बाबा जी का भव्य स्वागत किया गया। स्वागत कार्यक्रम में मुख्य रूप से रहसलाल मधुकर,मयाराम मधुकर, शिव शंकर पात्रे, महेश मनहर,रामरतन मधुकर, राज,नितिश,साहील, आशुतोष जांगड़े अमित खूटे, के नेतृत्व में भव्य स्वागत किया गया।
