यूनुस मेमन
रतनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम कलमीटार स्थित सिद्ध बाबा आश्रम की पहाड़ी पर मौजूद जंगल में एक व्यक्ति की फांसी के फंदे में लटकी लाश मिली। बुधवार सुबह लकड़ी बीनने गई महिला ने बरगद के पेड़ पर फंदे में लटका हुआ सर देखा, जिसकी सूचना गांव वालों को दी गई। गांव वालों ने पुलिस को जानकारी दी तो पुलिस मौके पर पहुंची। लाश कई दिन पुरानी थी और पूरी तरह से सड़ चुकी थी, जिस वजह से उसका धड़ सर से अलग होकर जमीन पर गिर गया था और फंदे पर केवल सर लटक रहा था ।जांच के दौरान शव की जेब से एक डायरी मिली, जिसमें दर्ज मोबाइल नंबर पर फोन लगाने से मृतक की पहचान जबलपुर निवासी 36 वर्षीय रंजीत चौधरी के रूप में हुई ।
रंजीत चौधरी काम की तलाश में घर से निकल गया था, जिसकी करीब 1 माह पूर्व ही घर वालों से बात हुई थी। जिसके बाद से उससे संपर्क नहीं हो पा रहा था। शुरुआती जांच में मामला आत्महत्या का लग रहा है लेकिन पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। रंजीत चौधरी के फांसी लगा लेने की सूचना उसके परिजनों को दे दी गई है, वहीं लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस आगे की कार्यवाही के लिए जांच रिपोर्ट की प्रतीक्षा कर रही है।