

सोनू टंडन,मस्तूरी

मस्तूरी विधानसभा क्षेत्र स्थित ग्राम मुड़पार ,में संत शिरोमणी गुरु घासीदास बाबा जी के जयंती समारोह में अतिथि के रूप में शामिल होकर कांग्रेस नेता अशोक राजवाल जनसभा को संबोधित करते हुए संत शिरोमणि गुरु घासीदास जी के संदेश को जीवन में अपनाने के अपिल करते हुए कहा बाबा जी के संदेश से मानव समाज में एकता, समरसता स्थापित होता हैं। मुडपार और आसपास से आये भारी संख्या में लोगों को संबोधित कर आयोजन समिति को प्रोत्साहन देते हुए आभार व्यक्त किये। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पृथ्वी पाल राय, कांग्रेस नेता अशोक राजवाल, बालमुकंद राय, राहुल राय,अन्नू करियारे,आदि संमलित हुये।
