

हाईकोर्ट रोड स्थित आशीर्वाद वैली में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया जिसमे वरिष्ठ चिकित्सक डॉ एन.के त्रिवेदी एवम डॉ एस.के गुप्ता द्वारा निःशुल्क जांच एवम परामर्श दिया गया।साथ में बहुत से लोगों ने अपना ब्लड टेस्ट एवम दांतों का चेकअप भी विशेषज्ञों से कराया।
कॉलोनी के पदाधिकारियों ने बताया कि समय की जरूरत को देखते हुए यह शिविर लगाया गया है जब आज हर दूसरा व्यक्ति किसी न किसी स्वास्थ्यगत समस्या से गुजर रहा है।आगे और भी बेहतर कार्य कॉलोनी की प्रगति के लिए करते रहने का संकल्प उन्होंने जताया।

