चर्चित संजू त्रिपाठी हत्याकांड में तीन और गिरफ्तारी संजू के फार्म हाउस से लौटने की जानकारी देने वाला रमेश राजपूत भी गिरफ्तार

आलोक मित्तल

बिलासपुर के चर्चित संजू त्रिपाठी हत्याकांड में मास्टरमाइंड कपिल त्रिपाठी की मदद करने वाले तीन और आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनमें से दो आरोपी, वो हैं जिन्हें पहले पुलिस पूछताछ के बाद छोड़ चुकी थी।
शातिर दिमाग के कपिल त्रिपाठी ने हर उस शख्स का इस हत्याकांड में इस्तेमाल किया जिस पर उसका एहसान था। किसी को कपिल त्रिपाठी ने कर्ज दिया था तो किसी की किसी और तरह से मदद की थी। इन सभी का इस्तेमाल उसने संजू त्रिपाठी की हत्या में किया और इच्छा- अनिच्छा के बावजूद यह लोग इस हत्याकांड के सहयोगी बनते चले गए । इस मामले में सकरी पुलिस ने जिस साईं नगर उसलापुर निवासी केदार सिंह को गिरफ्तार किया है वह कपिल त्रिपाठी का दोस्त है, जिसका कपिल त्रिपाठी के घर लगातार आना जाना था। केदार सिंह, कपिल त्रिपाठी का जमीन कारोबार में पार्टनर भी है।

इस हत्याकांड के बाद 14 दिसंबर को जब कपिल त्रिपाठी ने अपने घर से भागने की तैयारी की तो उसने अपने पार्टनर केदार सिंह की मदद ली। केदार ही वो शख्स था जो कपिल त्रिपाठी को घर से अपने वाहन होंडा एक्टिवा से रायपुर रोड लेकर गया। वहां केदार सिंह ने अपने दोस्त रवि सिंह को फोन कर कार के साथ बुलाया। जब रवि सिंह अपनी थार लेकर आया तो तीनों उस कार में सवार होकर रायपुर भाग गए । रास्ते में ही केदार सिंह और रवि सिंह को यह पता चल गया कि कपिल ने ही संजू त्रिपाठी की हत्या करवाई है। उसके बाद भी दोनों कपिल की मदद करते रहे और उसे भिलाई तक पहुंचा। बताया जा रहा है कि रास्ते में इन लोगों ने मध्यप्रदेश के वाहन को रोककर कपिल त्रिपाठी को उसमे बिठा कर भागने में मदद की ।


इस तरह आरोपी की मदद करने वाला उसलापुर आनंद नगर निवासी रवि सिंह राजपूत सह आरोपी बन गया। घटना वाले दिन केदार सिंह के कहने पर रवि अपनी थार लेकर KIA शोरूम के पास मिला था। जिस थार में कपिल त्रिपाठी भागा था, वह रवि सिंह की ही थी। शातिर कपिल त्रिपाठी ने अपना फोन बंद कर दिया था और वह केदार सिंह के फोन का इस्तेमाल कर जय नारायण त्रिपाठी और सुमित निर्मलकर से लगातार संपर्क में था ।


इस मामले में तीसरा आरोपी 27 खोली निवासी रमेश राजपूत है। रमेश राजपूत मृतक और आरोपी के पिता जय नारायण त्रिपाठी का मित्र बताया जा रहा है। जिसे संजू और कपिल दोनों चाचा बोलते थे। बताया जा रहा है कि कपिल त्रिपाठी ने रमेश राजपूत को इस काम पर लगाया था कि वह संजू उर्फ प्राणनाथ त्रिपाठी के आने जाने की सूचना दें । घटना वाले दिन रमेश राजपूत ही वो शख्स था जिसने कपिल को संजू त्रिपाठी के सावाताल में आने की सूचना दी थी। उस दिन उसे सावांताल में रोकने के लिए रमेश राजपूत ने बकरा काट कर खिलाने की तैयारी की थी , लेकिन संजू त्रिपाठी को किसी बात की जल्दी थी, इसलिए वह कच्चा मटन लेकर ही फार्महाउस से निकल गया, जिसकी सूचना रमेश राजपूत ने कपिल त्रिपाठी और अन्य आरोपियों को दे दी। रमेश राजपूत की सूचना पर ही इस कांड को अंजाम दिया गया।


कपिल त्रिपाठी और अन्य आरोपियों के साथ पूछताछ में यह तीनों नाम सामने आने पर बुधवार को इनकी गिरफ्तारी की गई। फिलहाल पुलिस 7 आरोपियों को रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है, लेकिन उत्तर प्रदेश के शूटर्स अब भी पुलिस की जद से बाहर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!