रतनपुर में आयोजित जन समस्या निराकरण शिविर में बड़ी संख्या में पहुंचे लोग, अलग-अलग विभागों से संबंधित कुल 524 आवेदन हुए प्राप्त

यूनुस मेमन

रतनपुर नगर पालिका परिषद क्षेत्र में आसपास के ग्रामीणों की समस्याओं के निराकरण हेतु शुक्रवार को महामाया मंदिर मैदान स्थित मंच में जन समस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया। सुबह 11:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक लगे इस शिविर में अलग-अलग विभाग के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे। इस दौरान बड़ी संख्या में रतनपुर और आसपास के ग्रामीण क्षेत्र से लोग अपनी समस्या लेकर निराकरण के लिए पहुंचे। इस शिविर में कोटा एसडीएम, रतनपुर तहसीलदार और मुख्य नगरपालिका अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहे। जन समस्या निवारण शिविर में कुल 524 आवेदन प्राप्त हुए, जिसमें से अकेले राजस्व विभाग के ही 244 आवेदन शामिल थे। इसके अलावा नगर पालिका परिषद से संबंधित 185 आवेदन प्राप्त हुए, जिसमें मुख्य रुप से आवास, पेंशन एवं पट्टे की मांग की गई है।

रतनपुर में आयोजित जन समस्या निराकरण शिविर में राजस्व विभाग, मछली पालन, पंचायत एवं ग्रामीण विभाग ,वन एवं जल विभाग, पुलिस विभाग ,स्वास्थ्य विभाग, श्रम विभाग, लोक स्वास्थ्य एवं यांत्रिकी विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, छत्तीसगढ़ विद्युत मंडल, आबकारी विभाग, स्कूल शिक्षा विभाग, जल संसाधन विभाग, पशुधन विभाग, कृषि विभाग, खाद्य विभाग एवं नगर पालिका परिषद रतनपुर समेत कुल 17 विभाग के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे। अलग-अलग विभाग से संबंधित आवेदन लिए गए हैं। कुछ का निराकरण त्वरित किया गया तो शेष आवेदन पर जल्दी कार्रवाई करते हुए निराकरण का भरोसा दिलाया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
18:52