कर्मचारी की पीट-पीटकर हत्या करने वाले डेयरी संचालक और उसके साथी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, काम पर नहीं लौटने से था नाराज

आलोक

काम पर नहीं लौटने के कारण कर्मचारी से नाराज डेयरी संचालक ने उसकी इस कदर पिटाई की कि उसकी जान ही चली गई। इस मामले में पुलिस ने आरोपी निखिल कश्यप और महेंद्र सिंह राजपूत को गिरफ्तार किया है। चकराकुंड चोरभट्टी कला सकरी निवासी पतिराम यादव, निखिल के दीनदयाल कॉलोनी मंगला स्थित डेयरी में दूध निकालने और साफ सफाई का काम करता था। कुछ दिनों से उसके दोनों पैर में दर्द होने के कारण वह काम पर नहीं आ रहा था। इससे नाराज निखिल 13 दिसंबर की सुबह उसके घर पहुंचा और अपनी कार में उसे बिठाकर जबरन दीनदयाल कॉलोनी मंगला डेयरी ले आया। यहां भी पति राम यादव की पिटाई की गई जिससे उसकी मौत हो गई।

इसके बाद आरोपियों ने उसे सिम्स इलाज के लिए लाया। जहां चिकित्सकों ने पति राम को मृत घोषित कर दिया। इधर आरोपियों ने पति राम के बेटे रविशंकर को फोन कर बताया कि उसके पिता की तबीयत खराब है और वह सिम्स में भर्ती है। जब बेटा सिम्स पहुंचा तो उसे असलियत की जानकारी हुई, जिसके बाद इसकी शिकायत थाने में की गई। पिछले कुछ दिनों से यह मामला भी सुर्खियों में था। पुलिस ने इस मामले में अपहरण और पीट कर हत्या करने वाले डेयरी संचालक दीनदयाल कॉलोनी मंगला निवासी निखिल कश्यप और उसके साथी छेरकाबांदा कोटा निवासी महेंद्र सिंह राजपूत को गिरफ्तार किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!