बिलासपुर पुलिस का ‘सियान चेतना अभियान’ रतनपुर में पहुंचा — वरिष्ठ नागरिकों को मिला सम्मान, संवाद और सुरक्षा का संबल

रतनपुर।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर श्री रजनेश सिंह द्वारा प्रारंभ ‘सियान चेतना अभियान’ अब एक जनआंदोलन का स्वरूप लेता जा रहा है। इसी कड़ी में इस अभियान का सातवां चरण रतनपुर थाना अंतर्गत भीम चौक स्थित आत्मानंद कन्या विद्यालय में आयोजित किया गया, जहां बड़ी संख्या में वरिष्ठ नागरिकों ने भाग लिया।

कार्यक्रम की शुरुआत वरिष्ठ नागरिकों के सम्मान से हुई, जिसमें श्रीफल एवं शाल भेंट कर दर्जनों बुजुर्गों का सार्वजनिक रूप से सम्मान किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य न सिर्फ बुजुर्गों को सम्मान देना था, बल्कि उनकी समस्याएं जानना और उन्हें एक संरक्षित, संवादात्मक वातावरण प्रदान करना भी था।

कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्रीमती अर्चना झा ने कहा—

“यह महज एक अभियान नहीं, बल्कि हमारी मानवीय जिम्मेदारी है। जिन्होंने अपना जीवन समाज और परिवार के लिए समर्पित किया, आज उन्हें अकेलेपन और उपेक्षा से निकालकर संवाद, सुरक्षा और सहयोग देना हमारी प्राथमिकता है।”

उन्होंने बताया कि अब पुलिस थानों के स्तर पर वरिष्ठ नागरिकों से नियमित संपर्क बनाया जाएगा और जरूरत पड़ने पर शीघ्र सहायता उपलब्ध कराई जाएगी।

छत्तीसगढ़ वरिष्ठ नागरिक कांफ्रेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष श्री चंद्रप्रकाश देवरस ने ‘सियान चेतना’ को समाज के लिए प्रेरणादायक बताते हुए कहा—

“बुजुर्गों के अनुभव, ज्ञान और मूल्य हमारे समाज की नींव हैं। यह अभियान समाज को संवेदनशील बनाने वाला एक सशक्त प्रयास है, जिसे राज्यव्यापी स्तर पर लागू किया जाना चाहिए।”

इस अवसर पर थाना प्रभारी रतनपुर श्री नरेश कुमार चौहान, नगर पालिका अध्यक्ष, श्री अरविंद दीक्षित, जनप्रतिनिधिगण, एवं अन्य गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति रही।
करीब 100 वरिष्ठ नागरिकों की गरिमामयी मौजूदगी ने कार्यक्रम को विशेष बना दिया। सभी को सम्मानित कर उनके अनुभवों से रूबरू हुआ गया।

‘सियान चेतना अभियान’ समाज में बुजुर्गों के लिए सुरक्षा, सम्मान और संवाद का नया अध्याय लिख रहा है — यही इसकी सबसे बड़ी सफलता मानी जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!