
आलोक मित्तल

इंसान जीवन भर की जमा पूंजी लगाकर अपना मकान बनाना चाहता है। विडंबना है कि प्रॉपर्टी डीलिंग के कारोबार में ही सर्वाधिक धोखाधड़ी और छलावा किया जाता है। कभी जमीन के नाम पर फर्जीवाड़ा, तो कभी मकान बनाकर देने के नाम पर ठगी। ऐसे ही अनेक मामलों के आरोपी आर एस बगड़िया उम्र 45 वर्ष व्यापार विहार, ग्वालानी चेंबर निवासी को सिविल लाइन पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जिसने किसी और की जमीन पर मकान बनाकर देने का झांसा देकर धोखाधड़ी की। खसरा नंबर 412/ 21, 1705 वर्ग फीट जमीन जो असल में अग्रसेन चौक निवासी अजय अग्रवाल की थी, उस पर दो मंजिला मकान बनाकर देने का सौदा 27 खोली निवासी अक्षत शर्मा के साथ किया। इसके लिए 60 लाख रुपए का सौदा किया गया, जिसके लिए 12 लाख रुपए नगद दिए गए। इसके बाद अलग-अलग किस्तों में कुल 40 लाख रुपए कथित डायरेक्टर बागड़िया ने ले लिए। पर ना तो जमीन की रजिस्ट्री कराई और ना ही मकान का निर्माण शुरू किया।
अक्षत शर्मा को शक होने पर उसने सिविल लाइन थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। मामला साल भर पहले का है। पुलिस ने आरोपी आर एस बागड़िया को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस को पता चला कि उसके द्वारा यही एक मात्र मामला अंजाम नहीं दिया गया है, बागड़िया 25 से अधिक लोगों के साथ इसी तरह की धोखाधड़ी कर चुका है। उसके खिलाफ 10 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज है। यहां तक कि वह उड़ीसा का भी वारंटी है। इससे पहले तीन बार सिविल लाइन पुलिस ही उसे गिरफ्तार कर चुकी है। प्रॉपर्टी डीलिंग के नाम पर लोगों के साथ धोखाधड़ी कर मोटी रकम ले लेना और फिर गुंडागर्दी करना बागड़िया की पुरानी आदत है।
