

बिलासपुर। पचपेड़ी पुलिस ने अवैध शराब कारोबार पर बड़ी कार्यवाही करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों विजय गोयल (22 वर्ष) और रामकिसन साहू (19 वर्ष), दोनों निवासी व्यास नगर थाना पामगढ़, जिला जांजगीर-चांपा, के कब्जे से 100 पाव देशी शराब और एक मोटरसाइकिल जप्त की है।
जानकारी के अनुसार पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि आरोपी शराब बिक्री के लिए परिवहन कर रहे हैं। टीम ने कुकुर्दीकेरा क्षेत्र में दबिश देकर उन्हें पकड़ा। आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट की धारा 34(2) के तहत अपराध दर्ज कर उन्हें न्यायालय में पेश किया गया। पुलिस ने बताया कि अवैध शराब के खिलाफ लगातार सख्त कार्रवाई जारी है।
