राष्ट्रीय सेवा योजना सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन कटनई


राष्ट्रीय सेवा योजना का संयुक्त विद्यालयिन सात दिवसीय विशेष शिविर नरवा,गरवा, घुरवा,बाड़ी एवं ग्रामीण विकास के तहत युवा अभियान के तहत ग्राम कटनई के स्वर्गीय जी.डी.दीवान शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला के प्रांगण में आयोजित दिनांक 23 नवंबर के समापन समारोह के मुख्य अतिथि का डॉ.सुशील कुमार एक्का कार्यक्रम समन्वयक रासेयो शहीद नंद कुमार पटेल विश्वविद्यालय एवं श्री सतीश धर दीवान की अध्यक्षता में मां सरस्वती पूजन एवं दीप प्रज्वलन से समारोह प्रारंभ हुआ मुख्य अतिथि डॉ.श्री सुशील कुमार एक्का जी ने समय प्रबंधन एवं शिविर में अनुशासन की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि शिविरार्थी समय के महत्व और अनुशासन को जीवन में उतारते हैं तो जीवन सुरक्षित हो जाता है ।
कार्यक्रम के अध्यक्ष श्री सतीश दिवान जी ने अपने बचपन को याद करते हुए कहा कि शिविरार्थियों को देखकर मेरा बचपन याद आ रहा है । और यह महसूस हो रहा है कि बच्चों में सरलता, सहजता और कोमलता का गुण होता है जो सीखने के लिए प्रेरित करता है और सीखने से व्यक्तित्व का विकास होता है।


समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री विरेंद्र जैन सचिव महावीर शिक्षण समिति अकलतरा श्री विजय जैन कोषाध्यक्ष महावीर शिक्षण समिति अकलतरा श्री सत्यनारायण लिखमनिया ,सरपंच केवल प्रसाद भरद्वाज,उ.स.रामधन मार्बल , किरण कश्यप,नरेश कश्यप, श्री चंद्रिका कश्यप एवं श्री शिशिर धर दीवान उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के प्रारंभ में स्वागत उद्बोधन प्राचार्य श्री एम. एल. कश्यप जी केवल प्रसाद भारद्वाज सरपंच कटनई द्वारा किया गया शिविर का सात दिवसीय प्रतिवेदन प्राचार्य श्री विपिन पाण्डेय विद्यासागर उच्चतर माध्यमिक शाला द्वारा किया गया साथ ही प्राचार्य जी श्री एलपी साहू द्वारा शिविर पर प्रकाश डाला गया शिविरार्थी छात्रों द्वारा स्वागत गीत,लक्ष्य गीत तथा राजकीय गीत प्रस्तुत किया गया ।
अतिथियों एवं ग्राम वासियों के मनोरंजन हेतु छत्तीसगढ़ के लोक संस्कृति पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया जिसे ग्राम वासियों ने खूब प्रशंसा की
शिविर में मूलतः श्रमदान ,बौद्धिक परिचर्चा,सांस्कृतिक कार्यक्रम,ग्राम संपर्क एवं नरवा,गरवा,घुरवा,बाड़ी से संबंधित पूरे गांव में जागरूकता रैली निकाली गयी ।
शिविर के संचालन एवं सफलता में कार्यक्रम अधिकारी श्री विष्णु प्रसाद साहू श्री अनिल इंगले श्री रामेश्वर साहू ,श्रीमती पुष्पा उइके, कुमारी अर्षा नायडू, अंजली महंत, श्री अरुण केडिया,(पत्रकार)नवीन साहू, बजरंग अग्रवाल ,उर्मिला कश्यप ,सविता कश्यप, श्री लक्ष्मी नारायण यादव , कुमारी स्वर्णा तिवारी एवं श्री प्रमोद चौधरी , श्री राजू देवांगन श्री अविनाश साहू, श्री अभिनव साहू, दीपा लंबा, गरिमा तिवारी , अनु कश्यप ग्राम वासी में श्री फिरोज कश्यप श्री राजेश ,उमेश साहू , संपत, बेदराम , संतराम,खोज राम , चंद्रभान,
सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन राशियों के ध्वज के पश्चात शिविरार्थी छात्राएं छाया, राधा ,भूमि, तनीषा नायक मुख्य अतिथियों को ध्वज सौंपने के पश्चात संपन्न हुआ ।
पीएस कश्यप दुर्गाचरण सुरेंद्र पटेल पूर्णिमा कश्यप संतोषी कश्यप मनोज मनीषा कश्यप सरस्वती कश्यप संपत लाल कश्यप धनवार कश्यप श्री रमैया कश्यप ,शीला गजा रत्नाकर,श्री श्याम कार्तिक श्री भोज कश्यप का सहयोग रहा ।
छात्र-छात्राओं में दल नायक के साथ में वंश साहू छाया देवांगन राधा देवांगन ,अमन ,दुर्गा कार्स कुमारी नसरीन बानो ,वेद प्रकाश वैष्णव ,कृष्ण कुमार, कविता तंबोली ,हिमांशु व समस्त शिविरों का योगदान सराहनीय रहा ।
कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय सलाहकार समिति के सदस्य एवं पूर्व प्राचार्य श्री केडी वैष्णव द्वारा किया गया ।
सांस्कृतिक कार्यक्रम के उद्घाटन के अवसर पर पूर्व विधायक मुख्य अतिथि श्री चुन्नीलाल जी साहू अध्यक्षता श्री सुशांत श्री पूर्व जिला पंचायत सदस्य , शीला गजा रत्नाकर विशेष अतिथि थे खुलन सोनवानी, श्री महेश्वर टंडन , श्री इमरान खान पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष श्री रवि सिसोदिया इस अवसर पर विशेष रूप से श्रीमती मंजू सिंह पूर्व जिला अध्यक्ष एवं अध्यक्ष सदस्य कर्मकार भवन निर्माण भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के सदस्य उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!