
आलोक

बिलासपुर के वीर सावरकर उद्यान में स्कूल सफाई कर्मचारियों की बैठक आयोजित की गई। जिसमें स्कूल सफाई कर्मचारी संघ के सभी पदाधिकारी और सदस्य शामिल हुए। संगठन के अध्यक्ष सचिन शर्मा की मौजूदगी में यहां चर्चा हुई थी। कांग्रेस सरकार ने जन घोषणा पत्र में स्कूल सफाई कर्मचारियों को अंशकालीन से पूर्ण कालीन करने का वायदा किया था। साथ ही कलेक्टर वेतनमान के अनुसार वेतन देने की बात तय हुई थी। सभी सफाई कर्मचारियों को 62 वर्ष तक जॉब सिक्योरिटी देने पर भी सहमति बनी थी, लेकिन सत्ता में 4 साल पूरे होने के बावजूद कोई भी वायदा पूरा नहीं किया गया, जिससे स्कूल सफाई कर्मचारी खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहा है। इस संबंध में जल्द ही बड़ा आंदोलन करने की बात कही गई है। बैठक में संतोष खांडेकर विद्यानंद रमेश निर्मलकर संतोष नवरंग गोविंद यादव ईश्वर जायसवाल अनिल चौहान हरिशंकर देवांगन रामदयाल निर्मलकर निर्मलकर आदि उपस्थित थे।
