
आलोक मित्तल

हमारे देश में फौजियों पर अलग ही भरोसा होता है ।इसी भरोसे का दुरुपयोग ठग ओ एल एक्स पर लगातार कर रहे हैं। कभी अपना सामान बेचने तो कभी सामान खरीदने के नाम पर फर्जी फौजी ठगी को अंजाम दे रहे हैं। सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के जूना बिलासपुर में रहने वाली महिला पटवारी आकांक्षा ऐसे ही ठग का शिकार हो गई। पटवारी ने ओ एल एक्स पर अपना मकान किराए पर देने का विज्ञापन दिया था, इसके बाद कथित फौजी विकास पटेल ने उनसे संपर्क किया और मकान किराए पर लेने की बात कही। उसने खुद को सकरी बटालियन में पदस्थ बताया।
हमेशा की तरह उसने महिला के मोबाइल नंबर पर इस्तेमाल होने वाले फोन पे पर एक रुपया डाला और फिर अपनी बातों में उलझा कर महिला पटवारी आकांक्षा मिश्रा के खाते से ₹2 लाख 58,000 पार कर दिए। इसकी जानकारी होने पर आकांक्षा मिश्रा ने सिटी कोतवाली थाने में फर्जीवाड़ा की शिकायत की है। लेकिन ऐसे साइबर ठगों को पकड़ना आसान नहीं होता। जाहिर है ठग ने अपना जो नाम बताया वह भी फर्जी ही होगा। पुलिस मामला दर्ज कर आरोपी को ढूंढने की कोशिश कर रही है।
