भानुप्रतापपुर विधानसभा उप निर्वाचन-2022 अपडेट,
39 अभ्यर्थियों ने किया नामांकन दाखिल

बिप्लब कुण्डू–18.11.22

पखांजुर–
विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-80 भानुप्रतापपुर (अजजा) के उप निर्वाचन में 39 अभ्यर्थियों द्वारा नामांकन दाखिल
किया गया है। भारतीय जनता पार्टी के अभ्यर्थी ब्रम्हानंद नेताम, इण्डियन नेशनल कांग्रेस के अभ्यर्थी सावित्री मण्डावी, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी से जलींधर जुर्री, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के अभ्यर्थी घनश्याम जुर्री, आंबेडकराईट पार्टी ऑफ इंडिया से शिवलाल पुड़ो, राष्ट्रीय जनसभा पार्टी से डायमंड नेताम द्वारा नामांकन दाखिल किया गया है। इसके अलावा निर्दलीय प्रत्याशी जीवनराम ठाकुर, लक्ष्मीकांत गावड़े, महत्तम कुमार दुग्गा, रोहित कुमार नेताम, दुर्योधन दर्रो, सेवालाल चिराम, दिनेश कुमार कल्लो, बलराम तेता, रेवतीरमन गोटा, ध्रुव कुमार मण्डावी, सम्पतलाल दर्रो, देवप्रसाद जुर्री, प्रमेश कुमार टेकाम, जैसिंग नेताम, विष्णु राम कुमेटी, जीवन लाल गावड़े, अर्जुन सिंह, नूतन प्रेम प्रकाश गावड़े, आयनु राम ध्रुव, नागेश कुमार माहला, नंदकुमार गावड़े, देवेन्द्र कुमार मण्डावी, रोशन लाल नेताम, शिवचंद तारम, रामचंद कल्लो, रामनाथ दर्रो, अकबर कोर्राम, दुर्गा प्रसाद बढ़ाई, मनोज कुमार गंगवंशी, गौतम कुंजाम, नागेश्वर कुमेटी, मोतीराम कोरोटी और महेन्द्र कुमार मण्डावी द्वारा भी अपना नाम निर्देशन पत्र दाखिल किया गया है।

More From Author

राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में नूपुर द्वितीय एवम हर्ष तृतीय स्थान

रतनपुर महामाया मंदिर की बहुप्रतीक्षित भोजन सेवा हुई बहाल, एक बार फिर 20 रुपए के नाम मात्र शुल्क पर श्रद्धालु ग्रहण कर पाएंगे भोजन प्रसाद, शुक्रवार से खुला भंडारा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *