
आकाश दत्त मिश्रा

बोदरी नगर पंचायत चकरभाटा में अवैध कब्जा की शिकायत कमल किशोर पांडे ने कलेक्टर से की है। अपनी शिकायत में उन्होंने बताया कि नगर पंचायत बोदरी चकरभाटा पटवारी हल्का नंबर 1, खसरा नंबर 404/ 04 रकबा 2.89 एकड़ के स्वामी लक्ष्मण दास आसन दास नेचल दास निवासी चकरभाटा द्वारा अतिरिक्त सरकारी जमीन पर करीब 11.30 डिसमिल पर अवैध कब्जा कर बाउंड्री वॉल तैयार कर दिया गया है । जहां कॉलोनी का निर्माण किया जा रहा है। अतिरिक्त सरकारी जमीन को अवैध कब्जा मुक्त कराने की शिकायत पर त्वरित कार्यवाही होने की जानकारी कमल किशोर पांडे ने दी है। उन्होंने बताया कि तहसीलदार बोदरी द्वारा तुरंत इस अवैध कब्जा के खिलाफ कार्रवाई आरंभ कर दी गई है और जल्द ही इसे कब्जा मुक्त करा लिया जाएगा।


