जमीन के टुकड़े के लिए पड़ोसी की गला रेत कर कर दी हत्या, पुलिस ने फरार आरोपी को जंगल से ढूंढ निकाला

आकाश दत्त मिश्रा

खेत की जमीन को लेकर पड़ोसियों में लंबे वक्त से विवाद था। फगुआ यादव और छून्ना यादव खेती की जमीन को लेकर एक दूसरे से लंबे वक्त से झगड़ा कर रहे थे। कई बार दोनों के बीच हाथापाई भी हुई थी। इसी विवाद के चलते 6 नवंबर दोपहर को फगुआ यादव ने छुन्ना यादव के गले में धारदार हथियार से वार कर दिया। मैथु उर्फ ढोढिया यादव के खेत में छून्ना यादव की हत्या कर दी गई ।कांदा बाड़ी चौकी खुड़िया निवासी छून्ना यादव के भाई नारायण यादव ने लोरमी थाने में इसकी सूचना दी। आरोपी को पकड़ने के लिए थाना लोरमी, चौकी खुड़िया और चौकी चिल्फी की संयुक्त टीम बनाई गई, जिसने ग्राम कांदा बाड़ी में जंगल में घेराबंदी करते हुए फगुआ यादव को गिरफ्तार किया। उसके पास से वह तब्बल भी बरामद कर लिया गया जिससे उसने हत्या की थी।

  प्रकरण की विवेचना में थाना प्रभारी उपनिरीक्षक राजकुमार साहू, उपनिरीक्षक बुधराम साहू, चौकी प्रभारी खुड़िया सउनि विजय सिंह राजपूत, चौकी प्रभारी चिल्फी सउनि सुशील बंछोर, प्रधान आरक्षक माधव टांडिया, दयाल गावस्कर, मुकेश कुर्रे, संतोष राजपूत, आरक्षक रवि श्रीवास, राहुल राय की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!