गणेश उत्सव को लेकर पुलिस की सख्ती, समितियों को मिले दिशा-निर्देश, शराब-नशे पर रोक, ध्वनि प्रदूषण और यातायात नियमों के पालन पर विशेष जोर

बिलासपुर | गणेश उत्सव और आगामी गणेश विसर्जन को शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने के लिए यातायात पुलिस ने शहर की सभी गणेश उत्सव समितियों के साथ बैठक की। इस बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह, एएसपी शहर राजेन्द्र जयसवाल और एएसपी यातायात रामगोपाल करियारे ने समितियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

बैठक में स्पष्ट किया गया कि गणेश जुलूस या विसर्जन के दौरान किसी भी तरह की यातायात बाधा न हो। इसके लिए हर समिति को अपने-अपने पंडाल स्थल पर वालंटियर नियुक्त करने होंगे। प्रत्येक समिति को कम से कम 10 वालंटियर ड्रेस कोड के साथ “गणेश विसर्जन व्यवस्था वालंटियर” बनाने की हिदायत दी गई।

ध्वनि प्रदूषण पर सख्ती

पुलिस अधिकारियों ने समितियों को सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट के आदेशों की जानकारी देते हुए बताया कि डीजे का तेज़ आवाज़ में संचालन पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। केवल निर्धारित डेसिबल में ही साउंड सिस्टम बजाया जा सकेगा। साथ ही फूहड़, अश्लील और अमर्यादित गाने बजाने से बचने के लिए कहा गया।

शराब और नशे पर रोक

गणेश विसर्जन जुलूस में शराब या किसी भी तरह का नशा कर शामिल होने वालों पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी गई। असामाजिक और आपराधिक तत्वों को जुलूस का हिस्सा नहीं बनने देने की हिदायत समितियों को दी गई।

सुरक्षा और बिजली व्यवस्था

पंडालों में लगाए गए बिजली के तारों की जांच दक्ष इलेक्ट्रीशियन से कराने और उन्हें व्यवस्थित तरीके से लगाने के निर्देश दिए गए। ताकि शॉर्ट सर्किट या अन्य विद्युत दुर्घटना की आशंका न रहे।

यातायात प्रबंधन और जनजागरूकता

पुलिस ने समितियों को कहा कि गणेश विसर्जन के दौरान प्रशासन द्वारा तय किए गए मार्ग और यातायात डायवर्सन का पालन करना अनिवार्य होगा। साथ ही हर गणेश पंडाल पर यातायात नियमों से जुड़े फ्लेक्स, बैनर और पोस्टर लगाए जाएं, जिससे लोगों को सड़क सुरक्षा और नियमों की जानकारी मिल सके और दुर्घटनाओं पर नियंत्रण पाया जा सके।

नागरिकों से अपील

एसएसपी रजनेश सिंह ने कहा कि पुलिस-प्रशासन नागरिकों से संवाद और सुझाव लेकर ही बेहतर प्रबंधन की दिशा में काम करता है। इसलिए गणेश उत्सव के दौरान हर समिति और आम नागरिक की जिम्मेदारी है कि वे यातायात और सुरक्षा नियमों का पालन करें, ताकि पर्व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो।

बैठक में रहे उपस्थित

इस अवसर पर एएसपी शहर राजेन्द्र जयसवाल, एएसपी यातायात रामगोपाल करियारे, सीएसपी सिविल लाइन निमितेश सिंह, नगर निगम के अतिरिक्त आयुक्त खजांची, टीआई सिविल लाइन सुमत साहू, टीआई कोतवाली देवेश राठौर, शहर की सभी गणेश उत्सव समितियों के सदस्य और कई प्रतिष्ठित नागरिक मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!