

6 नवम्बर 2022 से लायंस भवन लिंक रोड बिलासपुर में चार दिवसिए फ़िज़ियोथेरपी कैम्प लगाया जा रहा है ।
इस कैम्प में उदयपुर से वृधजन सेवा संस्थान के डॉक्टर सम्मिलित हुए है
इस कैम्प में ऑपरेशन के बिना ही घुटनो का इलाज करने की कोशिश की जा रही है,
आज सुबह से ही भारी मात्रा में रोगियों ने इस शिविर में रेजिस्टर करवाया और आने वाले चार दिनो तक कैम्प का लाभ उठा सकेंगे।
लायन क्लब के अध्यक्ष लायन परमजीत सिंह, सचिव लायन सी ए रौनक़ अग्रवाल, कार्यक्रम के मार्गदर्शक लायन मनजीत सिंह अरोरा, कार्यक्रम संचालक लायन महेंद्र सिंह गंभीर, लायन दर्शन छाबड़ा, एवं अन्य सदस्य लायन अरुण शुक्ला, लायन इत्तिफ़ाक़ सागरी आदि मौजूद थे

सचिव रौनक़ ने बताया की शिविर में ₹५०/- मात्र के शुल्क से स्वयं को रेजिस्टर करवा कर कोई भी पूरे चार दिन के शिविर का लाभ उठा सकता है

