


नई दिल्ली—अगर आप भी ट्रेन से सफर करना पसंद करते हैं तो यह खबर आपके काम की है. भारतीय रेलवे की तरफ से यात्रियों की सुविधाओं के लिए हमेशा कोई न कोई बदलाव किया जाता रहता है. अब रेलवे ने सफर करने के नियमों में बदलाव किया है. रात के सफर के लिए किए गए इन बदलावों को रेलवे बोर्ड ने तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया है.
यात्रियों से डिस्टर्ब होने की शिकायत मिलती रहती हैं
बदले गए नियमों से कुल मिलाकर यात्रियों की ही सहूलियत है. रेलवे बोर्ड की तरफ से लागू किए गए नए नियम रात में सफर करने वाले यात्रियों के लिए लागू होंगे. बोर्ड को आमतौर पर रात में सफर (Night Journey) करने वाले यात्रियों से नींद में डिस्टर्ब होने की शिकायत मिलती थी. इसका कारण सह यात्रियों का तेज आवाज में बात करने समेत कई कारण रहते हैं.
यात्रियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी
बोर्ड की तरफ से लागू किए गए नए नियमों के अनुसार अब कोई भी सहयात्री (Train Passenger) मोबाइल पर तेज आवाज में बात नहीं कर सकेगा. न ही वह तेज आवाज में गानें सुन सकेगा. यात्रियों की तरफ से शिकायत मिलने पर रेलवे की तरफ से ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
ट्रेन स्टाफ की जवाबदेही तय होगी
इस नियम के तहत परेशानी होने पर यात्री की तरफ से शिकायत मिलने पर ट्रेन स्टॉफ को तुरंत मौके पर जाना होगा और समस्या का समाधान करना होगा. इश्यू रिजाल्व नहीं होने पर ट्रेन स्टाफ की जवाबदेही होगी. रेलवे मिनिस्ट्री की तरफ से सभी जोन को भी इस बारे में आदेश दिए गए हैं.
अक्सर मिलती हैं ऐसी शिकायतें
रात में सफर करने वाले पैसेंजर आमतौर पर पास वाले यात्री के तेज आवाज में बात करने या संगीत सुनने की शिकायतकरते हैं. कई बार कुछ लोग रात में जोर-जोर से बातें करते हैं. बोर्ड को यह भी पता चला है कि रेलवे स्कॉर्ट या मेंटीनेंस स्टॉफ गश्त के दौरान तेज-तेज बातें करता है.
रेलवे के रात 10 बजे के बाद के नए नियम
सफर के दौरान कोई भी यात्री तेज आवाज में बात नहीं करेगा या लाउड म्यूजिक नहीं सुनेगा.
नाइट लाइट के अलावा सभी लाइट बंद करनी होंगी, जिससे साथ यात्रा कर रहे यात्री की नींद खराब न हो.
ग्रुप में सफर करने वाले देर रात तक बातें नहीं कर पाएंगे. शिकायत मिलने पर कार्रवाई हो सकती है.
चेकिंग स्टॉफ, आरपीएफ, इलेक्ट्रीशियन, कैटरिंग स्टॉफ और मेंटीनेंस स्टॉफ आराम से काम करेंगे.
सीनियर सिटीजन, दिव्यांगों और अकेली महिलाओं जरूरत पड़ने पर रेल स्टॉफ तत्काल मदद करेगा.