
यूनुस मेमन

रतनपुर पुलिस अवैध शराब के कारोबार के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में ग्राम जाली निवासी पूनम कुमार सोनवानी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 10 लीटर कच्ची शराब जप्त किया गया। मुखबिर से सूचना मिली थी कि जाली में रहने वाला पूनम अपने घर के आंगन में अवैध रूप से भारी मात्रा में कच्ची महुआ शराब रखकर बेच रहा है। तुरंत एक टीम मौके पर पहुंची और पांच 5 लीटर क्षमता वाली दो जेरीकेन में भरा हुआ 10 लीटर कच्चा महुआ शराब जप्त किया । आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट की कार्रवाई की गई है। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी प्रसाद सिन्हा, सहायक उपनिरीक्षक ओमकार बंजारे आरक्षक अजय सोनी, नंद कुमार यादव की विशेष भूमिका रही।
