

सरकंडा पुलिस ने मोपका विवेकानंद नगर फेस टू में कोचिंग संचालक के सूने मकान में हुई चोरी की गुत्थी को सुलझा लिया है। 3 आरोपियों से लाखों रुपए की बरामदगी हुई है।
दीपावली से एक दिन पहले यहां रहने वाली हरिराम पटेल अपने परिवार के साथ गृह ग्राम रोहिना पाली सारंगढ़ चले गए थे। दिवाली के बाद जब वो लौटे तो देखा कि उनके घर में चोरी हो गई है। चोर अलमारी तोड़कर लाखों रुपए के सोने चांदी के जेवरात , कैश, टीवी और कई बेशकीमती सामान ले गए थे। पुलिस ने शक के आधार पर शक्ति सूर्यवंशी, निश्चल सूर्यवंशी और ईश्वर सूर्यवंशी को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की। पहले तो ये सभी पुलिस को गुमराह करते रहे, लेकिन कड़ाई से पूछताछ करने पर उन्होंने चोरी करने की बात स्वीकार कर ली।

पता चला कि यह सभी हरिराम पटेल के घर मजदूरी कर चुके थे इसलिए घर से भली-भांति परिचित थे। चोरो को यह भी पता था कि घर में कहां सीसीटीवी लगा है और कहां कौन सा सामान रखा है। दीपावली के दौरान रेकी कर उन्होंने जानकारी हासिल की और जिसके बाद दरवाजे का कुंदा उखाड़ कर इस चोरी को अंजाम दिया था। तीनों चोरों के पास से 50,000 से अधिक की नगद रकम, 185 ग्राम सोना, 1060 ग्राम चांदी बरामद हुआ है। चोरी की घटना में इस्तेमाल स्कूटी और मोटरसाइकिल को भी पुलिस ने जप्त कर लिया है।
